उज्जैन, अग्निपथ। दरवाजे की कुंडी लगाकर गई महिला कुछ देर बाद वापस लौटी तो दरवाजा खुला देखा। अंदर जाने पर अलमारी खुली थी और उसमें रखे आभूषण और मोबाइल गायब था। मामले की शिकायत पुलिस को दर्ज कराकर पड़ोसी युवक पर शंका जताई गई है।
महाकाल थाना पुलिस ने बताया कि बेगमबाग कालोनी में रहने वाली अफरोज बी पति महरूम जाहिद बेग बेटी के साथ रहती है। सुबह करीब 6 बजे वह दरवाजे की कुंडी लगाकर सामान खरीदने चली गई थी। उस दौरान बेटी सो रही थी। कुछ देर बाद वापस लौटी तो दरवाजा खुला हुआ था।
उसने घर में जाकर देखा तो अलमारी खुली थी, जिसमें रखे कान के टॉप्स, 3 हजार नगद और मंगलसूत्र के साथ मोबाइल गायब था। अंदर कमरे में जाने पर बेटी सोई हुई थी। घर में चोरी होने की शिकायत थाने आकर दर्ज कराई और पड़ोस में रहने वाले चांद नामक युवक पर चोरी का संदेह जताया।
मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है। संदेही चांद की तलाश करने पर वह नहीं मिल पाया है। उसके परिजनों से पूछताछ कर उसके संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। जल्द मामले में सुराग तलाश लिया जाएगा।
खाचरौद में सूने मकान में वारदात
खाचरौद की हाऊसिंग बोर्ड कालोनी के सूने मकान में भी चोरी की वारदात होना सामने आया है। पुलिस के अनुसार चोरी अखिलेंद्र पिता किशोरसिंह राठौर के यहां हुई है। वह परिवार के साथ बाहर गये थे। लौटने पर ताला टूटा मिला। चोरों ने चांदी के आभूषणों के साथ नगदी पर हाथ साफ किया है। मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर कालोनी में लगे कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।