मेरी झोपड़ी के भाग्य खुल जाएंगे प्रभु श्री राम आएंगे……

प्रभातफेरी में भजनों से गूंज रहा है नलखेड़ा नगर

नलखेड़ा, अग्निपथ। नगर का वातावरण पूरी तरह धर्ममय हो गया है प्रात: काल पुरुषों एवं महिलाओं द्वारा सामूहिक रूप से नगर में निकाली जा रही प्रभात फेरी में ढोलक एवं झांझ मजीरे के साथ मेरी झोपड़ी के भाग खुल जाएंगे प्रभु श्री राम आएंगे सहित विभिन्न गाए जा रहे धार्मिक भजनों से नगर गूंज रहा है। नलखेड़ा पूरी तरह अयोध्या नगरी बन चुका है।

अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के चलते नगर में पुरुषों महिलाओं एवं बच्चों द्वारा प्रात: 5 बजे से प्रभात फेरी निकल जा रही प्रभात फेरी में निकलने वाले पुरुषों एवं महिलाओं द्वारा ढोलक एवं झांझ मजीरे के साथ भजन गाए जा रहे हैं। नगर में प्रात: काल निकलने वाली प्रभात फेरी में छोटे बच्चे भी कडक़ड़ाती ठंड में पूरे उत्साह एवं उमंग के साथ शामिल हो रहे हैं। एक माह से निकाली जा रही प्रभात फेरियों में लोगों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है। गुरुवार को प्रभात फेरी में लगभग 3 हजार से अधिक महिला पुरुष एवं बच्चे शामिल हुए।

हनुमान चालीसा का पाठ

नगर में निकलने वाली प्रभात फेरी का समापन चौक बाजार स्थित श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर पर होता है। जहां समापन के पूर्व हनुमान चालीसा का पाठ किया जाता है। तहसील क्षेत्र के सभी ग्रामों में भी लोगों द्वारा प्रात: काल प्रभात फेरी निकाली जा रही है जिसमें पुरुष वर्ग एवं बच्चे ढोलक की थाप पर भजन गाते नृत्य करते हुए प्रभात फेरी निकल रहे हैं।

एक शाम श्री राम के नाम भजन संध्या कल, 51 हजार दीपों से बनाई जाएगी राम मंदिर की आकृति
भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के चलते नगर में 20 जनवरी को शाम 6 बजे से मां बगलामुखी मंदिर प्रांगण में भव्य दीपोत्सव एवं विशाल भजन संध्या एक शाम प्रभु श्री राम के नाम कार्यक्रम आयोजित किया गया है। भजन संध्या में प्रसिद्ध भजन गायक छोटूसिंह रावणा द्वारा श्रीराम पर आधारित भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। कार्यक्रम में 51 हजार दीपक से श्री राम मंदिर अयोध्या की आकृति बनाई जाएगी। कार्यक्रम में आकर्षक आतिशबाजी भी की जाएगी।

Next Post

शीतलहर को देखते हुए स्कूलों के समय में कलेक्टर परिवर्तन कर सकेंगे

Thu Jan 18 , 2024
अभी शासकीय एवं अशासकीय स्कूल प्रात: 10 बजे से संचालित हो रहे उज्जैन, अग्निपथ। स्कूल शिक्षा विभाग भोपाल द्वारा प्रतिकूल मौसम एवं शीतलहर को देखते हुए स्कूलों के समय में परिवर्तन को लेकर 18 जनवरी को एक आदेश जारी किया है जिसके अनुसार ग्वालियर एवं चंबल संभाग में सभी स्कूल […]

Breaking News