शीतलहर को देखते हुए स्कूलों के समय में कलेक्टर परिवर्तन कर सकेंगे

अभी शासकीय एवं अशासकीय स्कूल प्रात: 10 बजे से संचालित हो रहे

उज्जैन, अग्निपथ। स्कूल शिक्षा विभाग भोपाल द्वारा प्रतिकूल मौसम एवं शीतलहर को देखते हुए स्कूलों के समय में परिवर्तन को लेकर 18 जनवरी को एक आदेश जारी किया है जिसके अनुसार ग्वालियर एवं चंबल संभाग में सभी स्कूल प्रात: 11 बजे से संचालित किए जाएंगे। उज्जैन एवं संभाग के सभी जिलों के विद्यालयों के समय परिवर्तन को लेकर जिले की शीत लहर की स्थिति को देखते हुए कलेक्टर निर्णय लेंगे।

आदेश में यह भी कहा गया है कि कक्षा 6 से लगाकर 12वीं तक पूर्व निर्धारित परीक्षाओं का संचालन पूर्व में घोषित समय सारणी के अनुसार होगा। उल्लेखनीय की 8 जनवरी को प्रदेश में शीत लहर को देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग भोपाल द्वारा स्कूलों के समय में परिवर्तन किया जाकर प्रात: 10 बजे से कक्षा पहली से 12वीं तक का स्कूल 20 जनवरी तक संचालित किए जाने के आदेश प्रदान किए गए थे।

संभावना व्यक्त की जा रही है कि उज्जैन जिले में सभी शासकीय एवं अशासकीय विद्यालय का समय 8 जनवरी को घोषित समय प्रात: 10 बजे से संचालित किए जाने का रहेगा। नवीन आदेश के अनुसार कलेक्टर नीरज कुमार सिंह द्वारा इस संबंध में आदेश जारी किए जा सकते हैं।

उपरोक्त आदेश को लेकर 18 जनवरी को उपसचिव प्रमोद सिंह स्कूल शिक्षा विभाग भोपाल द्वारा एक नवीन आदेश जारी कर निर्देशित किया गया है कि 31 जनवरी तक के लिए शीतलहर को देखते हुए ग्वालियर एवं चंबल संभाग के सभी जिलों के शासकीय एवं अशासकीय स्कूल प्रात: 11:00 बजे से संचालित किए जाएंगे किंतु अन्य जिलों में संबंधित कलेक्टर प्रतिकूल मौसम एवं शीत लहर को देखते हुए विद्यालय संचालित करने के समय में वहां की स्थिति के अनुसार निर्णय ले सकेंगे।

Next Post

विधायक एवं निगम अध्यक्ष ने किया राहगीरी मार्ग का निरीक्षण

Thu Jan 18 , 2024
उज्जैन, अग्निपथ। अंकपात मार्ग स्थित राहगीरी कार्यक्रम स्थल का विधायक अनिल जैन कालूहेडा, नगर निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव और निगम आयुक्त आशीष पाठक ने गुरूवार को निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं को देखा एवं आवश्यक निर्देश दिए। खेल एवं स्वास्थ्य गतिविधियों को प्रोत्साहित करते के उद्देश्य से 21 जनवरी को […]