उज्जैन, अग्निपथ। आगर रोड पर बुधवार-गुरूवार रात अज्ञात वाहन ने महिला को कुचल दिया। गंभीर घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया जाता रास्ते में उसकी मौत हो गई। पुलिस महिला की शिनाख्त के प्रयास कर रही है।
चिमनगंज थाना पुलिस ने बताया कि आगर रोड चक कमेड के पास अज्ञात वाहन से हुई दुर्घटना में घायल महिला के पड़े होने की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची थी। महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। महिला के पास से कोई शिना त का दस्तावेज नहीं मिला।
घटना स्थल पर आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर सामने आया कि महिला क्षेत्र में भिक्षावृत्ति का काम करती थी। रात में कहीं भी सो जाती थी। एसआई राजाराम चौहान के अनुसार हादसा सडक़ पार करते समय होना सामने आया है। अज्ञात वाहन कार होना सामने आ रहा है, जो आगर की ओर जाना बताया गया है। जिसकी तलाश की जा रही है। फिलहाल मृतिका का शव पोस्टमार्टम कक्ष में रखा गया है। शिनाख्त नहीं होने पर पुलिस द्वारा अंतिम संस्कार कराया जाएगा।
बेटी के घर आये पिता ने रात में लगाई फांसी
उज्जैन, अग्निपथ। बेटी के घर आये पिता ने रात में फांसी लगा ली। सुबह परिजन चाय देने पहुंचे तो फंदे पर लटका देख पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।
पंवासा थाना पुलिस ने बताया कि बजरंग नगर में रहने वाली मोना जाटवा के यहां कुछ दिन पहले उसके पिता राजू पिता मांगीलाल (60) निवासी इंदौर से आये थे। बीती रात वृद्ध राजू ने मकान की ऊपरी मंजिल के कमरे में फांसी लगा ली। गुरूवार सुबह परिजन चाय देने पहुंचे तो फंदे पर लटका देखा।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लाया गया। जहां परिजनों ने बताया कि राजू शराब पीने का आदी था और पुताई का काम करता था। इंदौर में काम नहीं चलने पर बेटी के घर आ गया था। रात में शराब का नशा किया था।
पंवासा थाना प्रभारी करण खोवाल ने बताया कि मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को अंतिम संस्कार के लिये सौंपा गया है। संभवत: आर्थिक परेशानी और शराब के नशे में आत्मघाती कदम उठाया है।