डॉक्टर करेंगे मरीज की मॉनिटरिंग, कायाकल्प टीम के आगमन से पहले की तैयारी
उज्जैन, अग्निपथ। कायाकल्प की टीम अब 23 जनवरी को फायनल एसेसमेंट के लिये जिला अस्पताल आ रही है। एक दिवसीय दौरे में टीम के द्वारा मु य रूप से जिला अस्पताल में चल रहे इमरजेंसी कक्ष की सेवाओं को देखा जायेगा। इसके लिये जिला अस्पताल प्रबंधन द्वारा पूरे जोरशोर से इस कक्ष को सुसज्जित किया जा रहा है। ज्ञात रहे कि जिला अस्पताल में सातों दिन 24 घंटे इमरजेंसी सेवाएं मरीजों को प्रदान की जा रही हैं।
इन दिनों जिला अस्पताल में स्थित इमरजेंसी कक्ष को कायाकल्प की टीम के आगमन से पहले सुसज्जित किया जा रहा है। इस कक्ष का फिलहाल रेनोवेशन किया जा रहा है। यहां की रंगाई पुताई की जा रही है। यहां पर 5 बेड भी मरीजों की मॉनिटरिंग के लिये लगाये जायेंगे। ताकि गंभीर प्रकृति के मरीजों की स्थिति को डॉक्टर्स अपनी आंखों के सामने ही रखें।
यहीं पर मरीजों को ईसीजी, ब्लड प्रेशर, इंजेक्शन लगाकर स्थिति पर नजर रखी जायेगी। ऐसे में लामा होने वाले मरीजों की सं या में भी कमी आयेगी और उनको सुचारू रूप से डॉक्टर्स के ही सामने तुृरंत इलाज मिल सकेगा।
एनक्वास की टीम हुई थी नाराज
पिछले दिनों नेशनल क्वालिटी एंश्योरेंस की टीम ने जिला अस्पताल का दौरा किया था। इमरजेंसी कक्ष के निरीक्षण के दौरान टीम ने पाया था कि मरीज के उपचार के बाद खून लगी कैंची वहीं पर छोड़ दी गई थी। ऐसे में टीम के सदस्यों में जिला अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ आक्रोश देखा गया था।
ऐसे में अब जिला अस्पताल प्रबंधन फूंक फूंक कर कदम रख रहा है। यहां के इंचार्ज को पहले ही सिविल सर्जन द्वारा हटाकर दूसरे इंचार्ज को पदस्थ कर दिया गया है।
ज्ञात रहे कि 23 जनवरी को कायाकल्प की टीम फायनल एसेसमेंट के लिये जिला अस्पताल का दौरा करने के लिये आ रही है। प्रदेश में प्रथम आने पर जिला अस्पताल को 50 लाख रुपये का इनाम भी मिल सकता है।