ट्रेवल्स संचालक के मकान पर चोरों ने बोला धावा

Tala toda

उज्जैन, अग्निपथ। ट्रेवल्स एजेंसी संचालित करने वाले के मकान पर चोरों ने दिनदहाडे धावा बोला और ताला तोडक़र आभूषण नगदी चोरी कर लिये। वारदात का पता शाम को उस वक्त चला जब वह घर लौटकर आया। पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू की है।

वारदात इंगोरिया थाना क्षेत्र के ग्राम जहांगीरपुर में रहने वाले विजय पिता मोहनलाल जाट के मकान में हुई। पुलिस ने बताया कि विजय ट्रेवल्स एजेंसी का काम करता है। उसका परिवार गांव से बाहर गया हुआ है। गुरूवार को विजय काम के सिलसिले में उज्जैन चला गया था। देर शाम जब वापस लौटा तो मकान का ताला टूटा मिला। घर का सामान बिखरा हुआ।

चोरी की सूचना पुलिस को दी गई। विवेचना के लिये पहुंची पुलिस को विजय ने बताया कि घर की अलमारी में 30 हजार रूपये नगद रखे थे जो नहीं है। वही सोने-चांदी के आभूषण भी गायब है। पुलिस के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र होने पर आसपास कैमरे लगे होना सामने नहीं आये है। मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया गया है।

आशंका है कि वारदात को थाना क्षेत्र के ही बदमाशों ने अंजाम दिया है। जिसके चलते पूर्व में वारदात कर चुके कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

बडऩगर में रुपयों का भरा बेग चुराकर भागे 2 बदमाश पकड़ाए

उज्जैन, अग्निपथ। बडऩगर में गरम कपड़ों की दुकान से रूपयों का भरा बेग चुराकर भागे 2 बदमाशों को लोगों ने पीछा कर पकड़ लिया। बदमाशों का साथी भागने में सफल हुआ है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। बेग में 70 हजार से अधिक रूपये रखे हुए थे।

बडऩगर थाना पुलिस ने बताया कि हजारी बाग बस स्टैंड पर गरम कपड़ों का बाजार लगा है। दोपहर में पुष्पेन्द्र राजपूत निवासी दिल्ली की दुकान पर तीन युवक गरम कपड़े खरीदने के लिये पहुंचे थे। उन्होने दुकानदार पुष्पेन्द्र को स्वेटर-टोपा दिखाने के लिये कहा। दुकानदार कपड़े दिखा रहा था, उसी दौरान एक युवक ने काउंटर पर रखा रूपयों से भरा बेग चोरी किया और तीनों भाग निकले।

कपड़े देख रहे युवको को भागता देख दुकानदार का संदेह हुआ, उसने काउंटर पर देखा तो बेग गायब था। उसने तीनों का पीछा किया और शोर मचाया, आसपास के दुकानदार भी बेग लेकर भाग रहे युवकों के पीछे लग गये। कुछ दूरी पर जाने के बाद 2 को पकड़ लिया गया।

एक बेग लेकर भाग निकला था। भागने के दौरान तीनों ने बेग से रूपये निकालकर एक-दूसरे को दे दिये थे। दोनों के पकड़ाने पर उन्हे बडऩगर थाने लाया गया। जहां पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पुष्पेन्द्र राजपूत की शिकायत पर बेग चोरी का प्रकरण दर्ज किया है।

पुलिस के अनुसार पकड़ाये बदमाश किशन और करण है। जो कोटा राजस्थान के रहने वाले सामने आये है। उनके पास से 11 रुपये बरामद कर लिये गये है। शेष फरार हुआ साथी ले गया है। फरियादी के अनुसार बेग में 70 हजार रूपये से अधिक रखे थे। टीआई मनीष दुबे ने बताया कि बेग में कितने रूपये थे, इसकी स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आ पाई है।

फरार बदमाश के हिरासत में आने पर ही रुपयों संबंध में स्थिति साफ हो पायेगी। फिलहाल हिरासत में लिये गये दोनों बदमाशों से पूछताछ की जा रही है। संभावना है कि उनसे कुछ ओर वारदातों का पता चल सकता है।

Next Post

स्मार्ट सिटी ज इंडिया अवार्ड में उज्जैन को दो श्रेणी में अवार्ड प्राप्त हुए

Fri Jan 19 , 2024
उज्जैन, अग्निपथ। भारत एक्सपो अन्तर्गत 9वां स्मार्ट सिटी इंडिया 2024 एक्सपो 17 से 19 जनवरी तक दिल्ली में आयोजित हुआ, जिसमें उज्जैन स्मार्ट सिटी को स्मार्ट स्वच्छता समाधान पुरस्कार एवं सर्वश्रेष्ठ सांस्कृतिक नवाचार पुरस्कार की श्रेणी में दो अवार्ड प्राप्त हुए निगम आयुक्त एवं स्मार्ट सिटी कार्यकारी निदेशक आशीष पाठक […]
उज्जैन स्मार्ट सिटी दो अवार्ड