प्रताप जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूर्ण स्मरण किया

उज्जैन, अग्निपथ। चामुंडा माता चौराहे पर स्थित महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा पर 19 जनवरी को माल्यार्पण कर पुण्यस्मरण किया गया। महाराणा प्रताप जी का जन्म 9 मई 1540 को कुंम्भलगढ़ में हुआ था ,उन्होंने मुगलों की दासता कभी स्वीकार नहीं की और ता उम्र मुगलों से युद्ध किया। उन्होंने अपनी अंतिम सांस 19 जनवरी 1597 को चावंड में ली।

उनका अंतिम संस्कार चावंड से 2 किलोमीटर दूर वाढोली नामक गांव में किया गया। महाराणाप्रताप प्रतिमा पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री अनिलसिंह चंदेल, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य ठाकुर हरदयालसिंह एडवोकेट, जिलाध्यक्ष-द्रुपद सिंह पंवार, शहर अध्यक्ष राजेंन्द्रसिंह राठौड़, युवाविंग के सम्भागीय कार्यकारी अध्यक्ष अभिषेक सिंह बैस, युवाविंग के जिलाध्यक्ष शंकरसिंह पडि़हार, युवाविंग के शहर अध्यक्ष आनंदसिंह खींची एवं सर्वश्री अनूपसिंह राणा, भारतसिंह राठौड़, कर्णसिंह एडव्होकेट, विवेकसिंह परिहार, चंद्रभानसिंह राजपूत, बबलू ठाकुर, कपिल सोलंकी, अनिलसिंह गौड़, सोहनसिंह सोलंकी आदि ने माल्यार्पण कर पुण्यस्मरण किया। इस अवसर पर श्री चंदेल ने कहा कि महाराणा प्रताप जी के जीवन से देश भक्ति की प्रेरणा मिलती है ।

रविवार को राहगीरी में होंगे शामिल होंगे सीएम

उज्जैन, अग्निपथ। एक सप्ताह बाद एक बार फिर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार रात 10 बजे इंदौर से प्रस्थान कर रात्रि 10.45 बजे उज्जैन पहुंचेगे। यहां रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन वे शनिवार सुबह उत्तर विधानसभा क्षेत्र में सुबह आयोजित राहगीरी में भी शामिल होंगे।

डॉ. मोहन यादव मुख्यमंत्री रविवार को उत्तर विधानसभा क्षेत्र के पुराने शहर अंकपात मार्ग पर आयोजित राहगीरी में शामिल होंगे। इसके अलावा, अन्य कार्यक्रम में भी मुख्यमंत्री शिरकत करेंगे। बता दें कि 14 जनवरी रविवार को दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में कोठी रोड़ पर सुबह राहगीरी का आयोजन हुआ था। यहां पर मुख्यमंत्री यादव भी शामिल हुए थे।

Next Post

आजीवन कारावास के आरोपी की बाथरूम में गिरने के बाद मौत

Fri Jan 19 , 2024
उज्जैन, अग्निपथ। केन्द्रीय जेल भैरवगढ़ में आजीवन कारावास की सजा के आरोपी की बाथरूम में गिरने के बाद मौत हो गई। आठ दिन पहले ही उसे न्यायालय ने सजा सुनाई थी और केन्द्रीय जेल भेजा था। 11 जनवरी को तराना के मोडखेड़ा में रहने वाले इंदरसिंह पिता भैरूसिंह को हत्या […]