उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन विक्रम विश्वविद्यालय की कृषि अध्ययनशाला में बाहर से आकर पढऩे वाली एक छात्रा के साथ अध्ययनशाला में ही पढऩे वाले चार छात्रों ने बदसलूकी करते हुए परेशान कर धमकी देने का मामला कुलपति के पास पहुंचा । कुलपति ने छात्रा की शिकायत के बाद तत्काल ही महिला उत्पीडऩ प्रकोष्ठ समिति को मामला सौंप कर पूरी रिपोर्ट देने के लिए कहा है। कुलपति ने कहा मामला गंभीर है रिपोर्ट आने के बाद संबंधित छात्रों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
विक्रम विश्वविद्यालय की कृषि अध्ययनशाला के अंतर्गत संचालित कृषि पाठ्यक्रम में देशभर के विद्यार्थी यहां प्रवेश लेकर पढ़ रहे हैं। अध्ययनशाला में ही बीएससी कृषि पाठ्यक्रम में पढऩे वाली एक छात्रा ने अपने साथ में पढऩे वाले चार छात्रों पर शुक्रवार को परीक्षा के दौरान परेशान करने और धमकी देने के गंभीर आरोप लगाए है।
छात्रा बाहर होने के कारण विक्रम विश्वविद्यालय के रमाबाई गल्र्स हॉस्टल में रहती है। छात्रा की लिखित शिकायत मिलने के बाद कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पांडे ने तत्काल ही कार्रवाई करते हुए अवकाश के दिन शनिवार को महिला उत्पीडऩ प्रकोष्ठ समिति को मामला सौंपते हुए बैठक कराई है।
समिति ने छात्रा से चर्चा कर पूर्ण जानकारी ली है। कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पांडे ने बताया कि कृषि अध्ययनशाला की एक छात्रा ने लिखित शिकायत दी है कि कुछ उसके सहयोगी छात्रा को परेशान कर रहे है। तत्काल महिला उत्पीडऩ समिति की बैठक कराई है।
समिति छात्रा से गोपनीय रूप से चर्चा कर रही है। संबंधित छात्रों को भी प्रोक्टॉरियल बोर्ड की बैठक में बुलाया है। इस तरह के मामले गंभीर है रिपोर्ट मिलने के बाद संबंधित पर पुलिस कार्रवाई भी की जा सकती है।