घर नहीं पहुंचने पर बेटा निकला था पिता को तलाशने
उज्जैन। देवास रोड स्थित हवाई पट्टी के पास बुधवार की देर रात सड़क हादसे में दताना गांव निवासी अंतर सिंह परमार की मौत हो गई। वह अपनी बेटी से मिलकर घर लौट रहे थे। तभी हवाई पट्टी के पास किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें पीछे से टक्कर मारी, जिससे वह बाइक लेकर सड़क किनारे लगे पेड़ से जा टकराए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है।
मृतक के बेटे अमित परमार ने बताया कि पिता बुधवार को कड़छा गांव में रहने वाली उसकी बहन से मिलने गए थे। बहन का घर दताना गांव से कुछ ही दूरी पर है। रात को खाना खाकर पिताजी अकेले बाइक से लौट रहे थे। उसने बताया कि जब देर रात तक पिताजी घर नहीं पहुंचे तो उसने बहन को फोन कर पूछा तो उसने बताया कि वह तो खाना खाकर चले गए। अमित ने रात में ही पिता की तलाश शुरू कर दी। रात करीब दो बजे अंतरसिंह सड़क किनारे पेड़ के पास खून से लथपथ हालत में मिले। आनन-फानन में उन्हें जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।