टीबी बिल्डिंग के सामने लगे नये जनरेटर से किया कनेक्शन, पुराने को किया दरकिनार
उज्जैन, अग्निपथ। जिला अस्पताल में आयेदिन विद्युत वितरण कंपनी की बिजली गुल हो जाती थी। इसका खामियाजा डॉक्टर्स सहित मरीजों को उठाना पड़ता था। डॉक्टर्स को टॉर्च की रोशनी में ऑपरेशन करना पड़ते थे। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि अस्पताल में लगे नये जनरेटर से जिला अस्पताल को बिजली प्रदाय करने की व्यवस्था हो गई है। इसका डेमो लेकर भी देख लिया गया है।
जिला अस्पताल में लगाया गया पुराना जनरेटर जब से खरीदा था, त ाी से बंद पड़ा हुआ था। कई बार इसको ठीक करवाने की कोशिश की गई लेकिन यह सुधर नहीं पाया। ऐसे में विद्युत वितरण कंपनी की लाइन से बिजली गुल होती तो आपरेशन थियेटर में चल रहे ऑपरेशन को डॉक्टर्स को मोबाइल के टॉर्च की रोशनी में ऑपरेशन करना पड़ते थे। ऐसे में मरीजों की जान को भी खतरा रहता था।
डॉक्टर्स भी इस व्यवस्था से परेशान हो रहे थे। लेकिन अब जिला अस्पताल प्रबंधन ने इसकी भी व्यवस्था बिना पैसा खर्च किये कर ली है। नई टीबी बिल्डिंग के सामने कुछ समय पहले एक 320 केवीए का जनरेटर लगाया गया था। लेकिन इसका उपयोग नहीं हो पा रहा था। जिला अस्पताल प्रबंधन ने इसी जनरेटर का उपयोग जिला अस्पताल की बिजली व्यवस्था सुचारू करने में किया। काफी मशक्कत कर इसका विद्युत संयोजन करवा लिया गया।
डेमो कर देखा, ओके रिपोर्ट दे दी
सीएमएचओ डॉ. दीपक पिप्पल के मार्गदर्शन में जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. पीएन वर्मा, आरएमओ डॉ. नीतराज गौड़ काफी समय से इस नये जनरेटर से विद्युत संयोजन करवाने के प्रयास में लगे हुए थे। उनके प्रयास सफल हो गये। अस्पताल के इलेक्ट्रीशिन ने जिला अस्पताल की लाइट गुल कर डेमो भी दिखाया। इसकी ओके रिपोर्ट भी अस्पताल प्रबंधन को सौंप दी है। बताया जाता है कि जनरेटर को आटो मोड पर रखा गया है। जिला अस्पताल की बिजली जैसे गुल होगी तो जनरेटर अपने आप स्टार्ट हो जायेगा। इस तरह से जिला अस्पताल को निर्बाध रूप से बिजली सप्लाई मिलती रहेगी।
ओपीडी आज 9 से 11 बजे तक खुलेगी
नगरीय प्रशासन विभाग की ओर से रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दिन आज 22 जनवरी को प्रदेश के शासकीय कार्यालयों को आधे दिन खोले जाने का आदेश दिया गया है। इसी को लेकर अब 22 जनवरी सोमवार को जिला अस्पताल सहित शहर की अन्य स्वास्थ्य संंस्थाओं की ओपीडी भी आधे दिन खुली रहेगी। सिविल सर्जन डॉ. पीएन वर्मा ने इसी के मद्देनजर आदेश जारी किया है। जिला चिकित्सालय एवं अधीनस्थ स्वास्थ्य संस्थाओं में संचालित समस्त ओपीडी 22 जनवरी को प्रात: 09 बजे से 11 बजे तक चालू रहेगी।