स्वस्तिक का डाक टिकट संग्रह सुना रहा राम कहानी

महिदपुर के युवा पत्रकार के पास हैं राम जीवन पर आधारित अनेक पोस्टल स्टैम्प

महिदपुर, अग्निपथ। पुरा विश्व आज मर्यादा पुरुषोत्तम जन जन की आस्था के केंद्र बिंदु अयोध्या के पावन धाम पर श्रीराम लला के मन्दिर में विराजमान होने को हर्षित है। सब अपने-अपने स्तर पर इस महोत्सव को यादगार बनाने में लगा है। ऐसे में शहर के एक युवा के पास मौजूद डाक टिकटों का संग्रह भी रामकथा सुना रहा है।

स्वस्तिक
स्वस्तिक चौधरी

हम बात कर रहे हैं युवा पत्रकार स्वस्तिक चौधरी की। इनके डाक टिकट संग्रह में प्रभु श्रीराम के जीवन की विभिन्न घटनाओं पर आधारित कई भारतीय डाक टिकट संग्रहित है। जिसमें प्रभु श्रीराम का भव्य नवीन मंदिर का भूमिपूजन, धनुष साधकर माता जानकी से विवाह, राजा दशरथ माता के द्वारा श्रीराम जी को वनवास, केवट की नाव से नदी पार करते श्रीराम लक्ष्मण जानकी, माता शबरी के झुठे बैर खाते श्रीराम, महर्षि वाल्मिकी के साथ श्रीराम-लक्ष्मण, माता सीता का मिलना, सेतु निर्माण के दौरान छोटी सी गिलहरी से श्रीराम का संवाद, श्रीराम जी का दरबार, युद्ध में श्रीराम धनुष तानते हुए और दस सिरो वाला दशानन रावण के भारतीय डाक टिकट आकर्षण का केन्द्र बिंदु है।

स्वस्तिक चौधरी के मुताबिक पिता लोकतंत्र सेनानी नरेन्द्र चौधरी की प्रेरणा और सहयोग से देश विदेश की विविधता भरी डाक टिकटों का संग्रह किया जो दुर्लभ है। बचपन से इसका शौक था। साथ ही मालवा क्षेत्र के प्राकृतिक सौंदर्य, किट पतंगे, फूलो, के अद्वितीय अकल्पनीय छायाचित्र ( फोटोग्राफी) का भी संग्रह मेरे पास है। प्राचीन सिक्को से लेकर आधुनिक विचित्र मुद्रा नोट सिक्को का भी संग्रह है। जो की देखने लायक है।

Next Post

जनपद प्रतिनिधि की हत्या के बाद बवाल सडक़ पर शव रखकर किया चक्काजाम

Sun Jan 21 , 2024
शराब माफिया पर हत्या का आरोप धार, अग्निपथ। जिले के डही में शनिवार रात एक वाहन की टक्कर से जनप्रतिनिधि की मौत हो गई। मृतक डही से अपने घर के लिए निकला था। इस बीच रास्ते में हादसा हो गया। डही के शराब कारोबारी के वाहन से टक्कर लगने के […]