आधी रात को हुई घटना में शामिल 7 पर प्रकरण दर्ज
उज्जैन, अग्निपथ। रुपयों को लेकर रविवार-सोमवार रात 2 युवको में हुए विवाद के बाद एक युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर दूसरे की ईंट-पत्थरों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। रात में ही सात लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू की गई। लेकिन सभी फरार होना सामने आये।
चिमनगंज थाना पुलिस ने बताया कि मायापुरी में बबलू पिता किशोर कछवाय (26) फल का ठेला लगाता था। उसका क्षेत्र में रहने वाले बिट्टा नामक युवक से 20 हजार रूपयों का लेनदेन था। रात में बबलू ने उससे रुपये लौटाने को कहा। दोनों के बीच विवाद हो गया। कहासुनी इतनी बढ़ी की बिट्टा ने अपने साथी गोलू और भय्यू को बुला लिया। तीनों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। बबलू ने बीच बचाव का प्रयास किया और शोर मचाया।
बिट्टा और गोलू के परिजन भी आ गये। उन्होने झगड़ा होता देखा तो बबलू के साथ मारपीट करने लगे। सभी ने मिलकर ईंट-पत्थर और फर्शी से बबलू के सिर और हाथ-पैर पर वार किये। घायल होने पर बबलू गिर पड़ा था। मारपीट करने वालों ने उसके सिर पर भी पत्थर से वार कर दिया।
बबलू के साथ मारपीट की खबर मिलने पर उसकी मां कौशल्याबाई मौके पर आ गई। मारपीट करने वाले भाग निकले। बबलू खून से लथपथ हो गया था। मां आसपास के लोगों की मदद से जिला अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंच गई थी।
मृतक की मां ने तीन युवकों के साथ उसके परिजनों द्वारा मारपीट करने की बात पुलिस को बताई। पुलिस रात में ही मायापुरी पहुंची और आरोपियों की तलाश शुरू की, लेकिन सभी घरों से फरार हो चुके थे। एसआई आर.आर. चौहान ने बताया कि मां की शिकायत पर मामले में तीन नामजद और चार अन्य के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया गया है।
सोमवार सुबह मृतक का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव अंतिम संस्कार के लिये परिजनों को सौंपा गया है। हत्या करने वालों की तलाश में उसके रिश्तेदारों और परिचितों के यहां दबिश भी दी गई है। लेकिन सोमवार शाम तक आरोपियों का सुराग नहीं मिल पाया था।