जयसिंहपुरा रेलवे क्रासिंग पर मालगाड़ी से टकराया युवक, मौत

मौत आत्महत्या

उज्जैन, अग्निपथ। बीती रात शराब के नशे में रेलवे क्रॉसिंग को पार कर रहा युवक मालगाड़ी से टकरा गया। सिर में चोंट लगने से गिरते ही चपेट में आ गया। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई।

जयसिंहपुरा में रहने वाला करण पिता नरसिंह (25) सब्जी का ठेला लगाता था और शराब पीने का आदी था। रात में नशा करने के बाद पैदल घर लौट रहा था। जयसिंहपुरा रेलवे क्रांसिग पार करते समय वह मालगाड़ी से टकरा गया। सिर में चोंट लगते ही पटरियों पर गिरा और उसके ऊपर से मालगाड़ी गुजर गई। करण की मौके पर मौत हो गई थी। पटरियों पर युवक के मालगाड़ी से कटने की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ लग गई।

मृतक करण क्षेत्र का रहने वाला था, लोगों ने उसे पहचान लिया और परिजनों को सूचना दी। मामले की जानकारी लगने पर नीलगंगा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। मृतक की बॉडी जिला अस्पताल लाई गई। सोमवार सुबह पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि करण का विवाह नहीं हुआ था। शराब का नशा करता था। पुलिस परिजनों के बयान दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

मोदी की गली में मकान से मिली लाश

सोमवार सुबह महाकाल पुलिस को सूचना मिली कि मोदी की गली में एक मकान से दुर्गंध आ रही है। पुलिस मौके पर पहुंची और मकान के अंदर जाकर देखा तो एक व्यक्ति का शव पड़ा था। आसपास के लोगों ने बताया कि ओम पिता रमेश शर्मा (45) है। वह कई वर्षो से यहां किराये से अकेला रहता था। शराब पीने का आदी था। पुलिस ने शव जिला अस्पताल पहुंचाया।

परिजनों की तलाश करने पर चिंतामण क्षेत्र में रहने वाले रिश्तेदारों का पता चला। जिन्होने जिला अस्पताल पहुंचकर बताया कि ओम के माता-पिता की सालों पहले मौत हो चुकी है। ओम के आगे-पीछे कोई नहीं था। वह ड्रायवरी करता था। पुलिस ने रिश्तेदारों के बयान दर्ज कर पोस्टमार्टम कराया।

ईंट-भट्टे पर सोये युवक की मौत

नानाखेड़ा थाना पुलिस ने बताया कि इंदौररोड ग्राम निनौरा में ईंट भट्टे पर जीवन पिता फतेहसिंह (19) की झुलसी हालत में लाश मिली है। परिजनों ने बताया कि रात में ठंड से बचने के लिये वह भट्टे के ऊपर सो गया था। भट्टा गरम था। जिससे उसके शरीर का पिछला हिस्सा झुलसने से मौत हुई है। पुलिस ने मामला संदिग्ध होने पर मर्ग कायम कर जांच में लिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही मौत का कारण सामने आ पायेगा।

Next Post

13 बच्चे जन्मे, मिला राम का नाम

Mon Jan 22 , 2024
राम आयेंगे-अंगना सजाएंगे: चरक अस्पताल में 22 जनवरी को 10 लडक़े, 3 लड़कियों ने लिया जन्म उज्जैन, अग्निपथ। 22 जनवरी के दिन भगवान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का दिन होने से लोगों में विशेष उत्साह देखा गया। प्रसूताओं के परिवारों के इच्छा थी कि इसी दिन डिलेवरी हो, ताकि नाम […]
charak hospital चरक अस्पताल

Breaking News