उज्जैन, अग्निपथ। मायापुरी में हुई युवक की हत्या के मामले में सोमवार रात 2 आरोपियों को राउंडअप करने के बाद मंगलवार को तीसरा आरोपी भी पुलिस की हिरासत में आ गया। हत्या के बाद सात आरोपियों के शामिल होने की जानकारी सामने आई थी। फरार 4 की तलाश जारी है।
चिमनगंज थाना क्षेत्र की छोटी मायापुरी में 2 दिन पहले फल का ठेला लगाने वाले बबलू पिता किशोर कछवाय (26) की क्षेत्र में रहने वाले बिट्टा और भय्यू ने रूपयों के लेनदेन को लेकर अपने साथियों के साथ मिलकर ईंट-पत्थर से हमला कर हत्या कर दी थी। पुलिस ने मृतक की मां कौशल्या कछवाय की शिकायत पर मामले में सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। आरोपियों की तलाश में उनके घरों पर दबिश दी गई थी, लेकिन फरार होना सामने आये थे।
बीती रात पुलिस ने बिट्टा और भय्यू को राउंडअप कर लिया था। जिनसे पूछताछ के बाद हत्या में शामिल रहे विनोद को मंगलवार शाम पकड़ा गया है। मामले में गोलू और तीन अन्य की तलाश जारी है। एसआई चंदरसिंह खजूरिया ने बताया कि घटना में सात आरोपियों के शामिल होने की बात कहीं गई है, लेकिन अब तक जांच में आरोपियों की संख्या चार से पांच होना सामने आई है। हिरासत में आये आरोपियों से पूछताछ के बाद ही घटना में शामिल लोगों की जानकारी सामने आ पायेगी। संभवत: एक-दो दिन में पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
रात डेढ़ बजे पुलिस को मिली थी सूचना
बताया जा रहा है कि घटना वाले दिन बबलू की हत्या रात 10 बजे के लगभग हो गई थी। परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर शव पोस्टमार्टम कक्ष में रखवा दिया था, लेकिन चिमनगंज थाना पुलिस को परिजनों ने रात डेढ़ बजे थाने पहुंचकर घटनाक्रम बताया था। जिसके बाद पुलिस मायापुरी पहुंची थी और तीन आरोपियों के नाम सामने आने के बाद उनकी तलाश शुरू की थी। तीनों नामजद आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। अन्य के संबंध में पूछताछ जारी है।