मोटर चालू करने गये ग्रामीण को लगा करंट, मौत

उज्जैन, अग्निपथ। खेत पर पानी की मोटर चालू करने गये ग्रामीण को करंट लग गया। पड़ोसी खेत मालिक ने उसे देखा तो परिजनों को सूचना दी। ग्रामीण को जिला अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

माकडोन थाना क्षेत्र के ग्राम लालाखेड़ी में रहने वाला गोपाल पिता आत्मराम शर्मा (30) शाम को खेत पर पानी देने का बोलकर घर से निकला था। खेत पहुंचने के बाद नदी किनारे लगी मोटर चालू करते समय उसे खुले बिजली के तारों से करंट लग गया। वह जमीन पर गिर पड़ा। पडोसी खेत मालिक ब्रजकिशोर ने उसे देखा तो मौके पर पहुंचा। जमीन गिरी थी और बिजली के तार गोपाल के पास पड़े थे।

उसने परिजनों को सूचना दी। परिजन गोपाल को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। अस्पातल पुलिस चौकी ने सूचना मिलने पर मर्ग कायम किया। मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम कराया गया। जांच माकडोन पुलिस को सौंपी जाएगी। परिजनों ने बताया कि गोपाल 2 बेटियों का पिता था। वह रोज शाम को खेत पर गेहूं की फसल में पानी देने के लिये जाता था।

बीमारी से परेशान वृद्ध ने लगाई फांसी

जीवाजीगंज थाना क्षेत्र के गंगाघाट गौशाला में रखवाली करने वाले श्रीनिवास पिता रामनारायण (87) ने बीती रात फांसी लगा ली। मंगलवार सुबह उसका शव गौशाला में लटका अन्य लोगों ने देखा। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। गौशाला से जुड़े लोगों ने बताया कि श्रीनिवास सालों से गौशाला में रहकर रखवाली का काम करता था। वृद्धावस्था के चलते काफी दिनों से बीमार भी चल रहा था। वह मूलरूप से महाराष्ट्र का रहने वाला था। पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया गया। गौशाला वालों ने उसका अंतिम संस्कार किया।

Next Post

कोटा के गिरोह ने चुराया था 13 सोने की चेन से भरा बॉक्स

Tue Jan 23 , 2024
दो आरोपियों से 10 लाख की चेन बरामद, 4 आरोपियों की तलाश उज्जैन, अग्निपथ। आभूषण दुकान से 13 सोने की चेन का बॉक्स चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों से 13 चेन बरामद की गई है। गिरोह के चार सदस्य फरार […]