अयोध्या से उज्जैन आए आचार्य विश्वात्मानंदजी महाराज का स्वागत

उज्जैन, अग्निपथ। आचार्य महामंडलेश्वर राजगुरू श्रीश्री विश्वात्मानंदजी महाराज 25 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव से सीधे भूतभावन महाकालेश्वर की पावन धरा पर पधारे। यहां सैकड़ों भक्तों ने महाराजश्री का स्वागत किया, महाराजश्री की शोभायात्रा निकली तथा भक्तों को आशीर्वाद भी प्रदान किया।

रवि राय एवं हरिसिंह यादव ने बताया कि आचार्य महामंडलेश्वर श्रीश्री 1008 राजगुरू श्री विश्वात्मानंद सरस्वती महाराज अयोध्या से 25 जनवरी को प्रात: उज्जैन आए। सर्वप्रथम महाकालेश्वर मंदिर दर्शन पश्चात स्वामीजी भक्त महेश तिलक के निवास निजातपुरा पहुंचे। यहां संपूर्ण तिलक परिवार द्वारा महाराजश्री का अभिनंदन किया गया। यहां से शोभायात्रा के रूप में महाराजश्री फाजलपुरा स्थित होटल अविका पहुंचे।

जहां सैकड़ों भक्तों ने प्रवचनों का लाभ लिया। इस दौरान महापौर मुकेश टटवाल, श्याम जायसवाल, पवन अग्रवाल, देवेन्द्र राय सहित संत सत्कार समिति, भारत विकास परिषद, महाकाल नित्य दर्शनार्थी भक्त मंडल, राय समाज, युवा मंच सत्संग समिति, पोरवाल समाज, माली समाज, मायापति हनुमान भक्त मंडल, नरसिंह भक्त मंडल सहित विभिन्न सामाजिक, धार्मिक संगठनों ने महाराजश्री का स्वागत किया।

हरिसिंह यादव एवं रवि राय के अनुसार महाराजश्री अयोध्या से सीधे अवंतिका नगरी में पधारे, उन्होंने यहां भक्तों को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा प्रसंग पर बात की। सभी को अयोध्या में राम मंदिर बनने की बधाई दी। साथ ही अपने अमृत वचनों से भक्तों को कृतार्थ किया।

Next Post

नगर निगम ने 31 लोगों के नाम सार्वजनिक किए, पीएम आवास योजना की राशि का इस्तेमाल नहीं करने पर नोटिस

Thu Jan 25 , 2024
उज्जैन शहर के पांच झोन के 14 वार्ड में रहने वाले हैं सभी लोग उज्जैन, अग्निपथ। नगर पालिका से प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने के बाद भी निर्माण कार्य नहीं करने वाले 31 लोगों के नाम सार्वजनिक करते हुए निगम ने राशि को वापस करने के लिए नोटिस जारी […]
नगर निगम