नगर निगम ने 31 लोगों के नाम सार्वजनिक किए, पीएम आवास योजना की राशि का इस्तेमाल नहीं करने पर नोटिस

नगर निगम

उज्जैन शहर के पांच झोन के 14 वार्ड में रहने वाले हैं सभी लोग

उज्जैन, अग्निपथ। नगर पालिका से प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने के बाद भी निर्माण कार्य नहीं करने वाले 31 लोगों के नाम सार्वजनिक करते हुए निगम ने राशि को वापस करने के लिए नोटिस जारी किया है। इन्हे राशि लौटाने के निर्देश दिए गए हैं। अगर सीमा में सरकारी पैसा वापस नहीं लौटाया तो इनकी संपत्ति जब्त करके राशि ली जाएगी। ये लोग पांच झोन 1,2,4,5,6 के 14 वार्ड में रहते हैं।

निगम से नाम सार्वजनिक करते हुए बताया कि वार्ड नंबर 2 के कुंदन सांखला, कृष्णा बाई, लक्ष्मीबाई, वार्ड 8 के नंदाबाई योगी, मोहनलाल सोनी, वार्ड 9 की मदनबाई मेहता, अमृत आंचलिया, कैलाशनाथ, वार्ड 10 की कौशल्याबाई और दिलीप वर्मा, वार्ड नंबर 11 के मोहम्मद हनीफ, मोहम्मद फारूख, सायरा बी, वार्ड नंबर 12 के राकेश नायक, धापू बाई, वार्ड नंबर 13 की तीजाबाई परमार, मुन्नीबाई खींची, वार्ड नंबर 15 शांति बाई, वार्ड नंबर 4 सेवाराम मालवीय, वार्ड नंबर 46 पंचफूलाबाई राव, वार्ड नंबर 39 शांतिबाई रायकवार, मंदाकिनी राव, मोहनलाल, इंदिरा बाई, दुर्गाबाई, वार्ड नंबर 34 मदनलाल, पद्मावती बैरागी, दयाराम, वार्ड नंबर 47 मांगीलाल, वार्ड नंबर 53 की भूलीबाई, हीरालाल आदि शामिल हैं।

निगम मुख्यालय में महापौर करेंगे ध्वजारोहण

उज्जैन अग्निपथ। गणतंत्र दिवसक 26 जनवरी के अवसर पर नगर पालिक निगम मुख्यालय में प्रात: 7.30 बजे महापौर मुकेश टटवाल द्वारा निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव, पार्षदगण, निगम आयुक्त आशीष पाठक सहित निगम अधिकारी, कर्मचारियों की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया जाएगा।

Next Post

उज्जैन में पहली बार मुख्यमंत्री आज ध्वजारोहण करेंगे

Thu Jan 25 , 2024
उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन जिला मुख्यालय में पहली बार प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ध्वजारोहण करेंगे। गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में दशहरा मैदान में आयोजित मुख्य समारोह कार्यक्रम में भाग लेकर ध्वजारोहण करेंगे। मुख्यमंत्री प्रात: 8.58 बजे समारोह स्थल पर आयेंगे, इसके […]