धारदार हथियार से की गई हत्या, खुली मिली अलमारियां, लूटपाट की आशंका
उज्जैन, अग्निपथ। देवास रोड पर बीती रात भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष और उनकी पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। दोनों की लाश घर में मिली। मामला लूटपाट का होना सामने आ रहा है। सामान अस्त-व्यस्त था। घटना को मकान के पिछले हिस्से की खिडक़ी तोडक़र अंजाम दिया गया है। दोनों घर में अकेले रहते थे।
शहर से 25 किलोमीटर दूर ग्राम पिपलोदा द्वारकाधीश में रहने वाले पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष और पूर्व सरपंच रामनिवास कुमावत (69) और उनकी पत्नी मुन्नीबाई (60) रहते थे। शनिवार सुबह जब वह प्रतिदिन की तरह मॉर्निंग वॉक पर नहीं निकले तो साले सुरेश ने कॉल किया। रिसिव नहीं होने पर वह घर पहुंचा। दरवाजा बंद खिडक़ी से झांका तो रामनिवास और उनकी पत्नी को जमीन पर पड़ा देखा। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। नरवर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मामला हत्या का होना सामने आया। दोहरा हत्याकांड की सूचना पर एसपी सचिन शर्मा मौके पर पहुंच गये।
इस दौरान सामने आया कि मकान के पीछे की खिडक़ी टूटी हुई है। दरवाजा भी खुला हुआ है। घर का सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था। घर में लगे सीसीटीवी कैमरे टूटे पड़े थे। दोनों की हत्या चाकूओं से गोदकर की गई थी। पूर्व सरपंच की हत्या होने की जानकारी लगते ही पूरा गांव एकत्रित हो गया था।
आशंका जताई गई कि डकैती के चलते हत्या को अंजाम दिया गया है। घटना रात 3 से 5 बजे के बीच हुई है। जांच के लिये एफएसएल टीम, फिगर प्रिंट टीम सहित सायबर टीम पिपलोदा द्वारकाधीश पहुंच गई थी। मामले में प्रकरण दर्ज कर मृतक पति-पत्नी का पोस्टमार्टम कराया गया है।
देवास से रात में लौटे थे रामनिवास
नरवर थाना प्रभारी मुकेश इजारदार ने बताया कि रामनिवास कुमावत और उनकी पत्नी मकान में अकेले रहते थे। परिवार देवास में रहता है। उनकी एक बेटी और एक बेटा है। दोनों की शादी हो चुकी है। बेटा देवास में गल्ला व्यापारी है। रामनिवास के पास गांव में 300 बीघा जमीन होना बताई जा रही है। वह शुक्रवार को देवास गये थे, जहां से देर शाम लौटे थे। उनकी पत्नी का स्वास्थ्य भी ठीक नहीं चल रहा था। दो भाईयों का पूर्व में निधन हो चुका है। परिवार ने रंजीश से इंकार किया है। फिलहाल मामले में सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।
एसआईटी करेगी हत्याकांड की जांच
एसपी सचिन शर्मा ने बताया कि घटनाक्रम सामने आने के बाद एसआईटी गठित की गई है। तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच शुरू की गई है। बताया जा रहा है कि घटनास्थल पर हमला करने वालों के पैरों के निशान होना सामने आये है। आशंका जताई जा रही है कि हत्या में चार से पांच आरोपी शामिल हो सकते है।