तीन बदमाश हिरासत में वाहन चोरी में पूछताछ

उज्जैन, अग्निपथ। शहर में हो रही वाहन चोरी की वारदातों को लेकर पुलिस लगातार बदमाशों की तलाश में लगी थी। 3 बदमाशों को पकड़ा गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। संभवना है कि आज मामले का खुलासा किया जाएगा।

सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार चिमनगंज थाना क्षेत्र से लगातार बाइक चोरी होने के मामले सामने आ रहे थे। सबसे अधिक बाइक आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज पार्किंग से अब तक चोरी हो चुकी है। लगातार थाना क्षेत्र में बढ़ती वाहन चोरी को लेकर एक टीम का गठन किया गया था। जिसमें सफलता मिली है। तीन बदमाशों को पकड़ा गया है। जिनकी निशानदेही से 2 बाइक बरामद होना भी बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है। संभावना जताई जा रही है कि कुछ ओर वाहनों का सुराग पुलिस को मिल सकता है। पूछताछ पूरी होने के बाद मामले का खुलासा किया जाएगा।

3 व्यक्ति 1 वर्ष के लिये जिला बदर

उज्जैन, अग्निपथ। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री नीरज कुमार सिंह ने तीन व्यक्तियों को एक-एक वर्ष के लिये जिला बदर किया है। इस सम्बन्ध में कलेक्टर ने आदेश जारी कर दिये हैं। आदेश के तहत थाना क्षेत्र राघवी के हुसैन पिता फकरू खां, थाना क्षेत्र माधव नगर के साहिल वाडिया पिता किशोर वाडिया और थाना क्षेत्र नागदा के शिवा उर्फ शिवराज माली पिता हेमराज को उज्जैन जिला की राजस्व सीमा एवं जिले से लगे सीमावर्ती जिले देवास, इंदौर, शाजापुर, रतलाम, मंदसौर, धार एवं आगर-मालवा की राजस्व सीमाओं से एक-एक वर्ष की अवधि के लिये जिला बदर किया है।

Next Post

झंडा वंदन के पश्चात गणतंत्र दिवस पर 86 स्वास्थ्य कर्मचारी पुरस्कृत

Sat Jan 27 , 2024
चिकित्सक से लेकर तृतीय-चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का किया सम्मान उज्जैन, अग्निपथ। गणतंत्र दिवस पर ऐसे स्वास्थ्सय कर्मचारी जोकि अपना काम लगन और मेहनत से करते हैं। उनको इस पावन दिवस पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा स मानित किया गया। सिविल सर्जन डॉ. पीएन वर्मा ने उनको प्रशस्ति पत्र देकर स मान […]