मालवा, निमाड़ के गणगौर नृत्य ने मंत्र मुग्ध किया, तो देशभक्ति के तरानों ने बांधा समां

लोकतंत्र के लोक उत्सव भारत पर्व के अन्तर्गत आयोजित हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम

उज्जैन, अग्निपथ। गणतंत्र दिवस की सन्यांत पर कालिदास संस्कृत अकादमी के पं.सूर्यनारायण व्यास संकुल सभागृह में लोकतंत्र के लोकोत्सव भारत पर्व का आयोजन किया गया।

भारत पर्व के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। मंदसौर की ख्यातिप्राप्त कथक नृत्यांगना सनाली शर्मा एवं उनके दल द्वारा मालवा निमाड़ के प्रसिद्ध गणगौर नृत्य की प्रस्तुति दी गई। कालिदास अकादमी का सभागृह तालियों से गूंज उठा, दर्शक गणगौर नृत्य की अदभुत प्रस्तुति पर मुग्ध हो गये। सनाली शर्मा और उनके दल ने होली के अवसर पर किये जाने वाले लोकनृत्य की भी प्रस्तुति दी, जिसकी सराहना सभी ने की।

सांस्कृतिक कार्यक्रम के अन्तर्गत सुहासिनी जोश्ने भी अपने देशभक्ति गीतों से समां बांध दिया। उन्होंने देशभक्ति गीत “जहां डाल डाल पर सोने की चिडिय़ा करती है बसेरा, वह भारत देश है मेरा” व “मेरा रंग दे बसंती चोला” तथा अन्य देशभक्ति गीतों से दर्शकों को देशभक्ति की ऊर्जा से भर दिया।

कार्यक्रम के पूर्व कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलन कर भारत पर्व के लोकोत्सव का शुभारम्भ किया और कलाकारों का पुष्पमाला भेंटकर सम्मान किया। कला पथक दल ने भी मध्य प्रदेश गान की प्रस्तुति दी। प्रतिभा नृत्य एवं कला अकादमी उज्जैन की छात्राओं ने नृत्य के माध्यम से भगवान गणेश की वन्दना प्रस्तुत की। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक Ÿसचिन शर्मा, सीईओ जिला पंचायत Ÿमृणाल मीना, अपर कलेक्टर Ÿएमएस कवचे, बड़ी संख्या में दर्शकगण पहुंचे थे।

Next Post

कार की टक्कर लगते ही उछलकर 20 फीट दूर गिरा बाईक सवार, मां बेटे की मौत

Sat Jan 27 , 2024
उज्जैन-मक्सी रोड पर हादसा शाजापुर, अग्निपथ। उज्जैन-मक्सी रोड पर शनिवार दोपहर कार-बाइक में भिड़ंत हो गई। कार सवार इतनी तेज गति से वाहन चला रहा था कि टक्कर लगते ही बाइक चला रहा युवक उछलकर अपनी बाइक से 20 फीट दूर जा गिरा। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो […]