आगर रोड पर घोंसला के पास कार और ट्रक की हुई भिड़ंत, पति की मौत

जन्मदिन के कार्यक्रम से लौट रहे थे दंपति

उज्जैन, अग्निपथ। बीती रात 11 बजे ट्रक और कार के बीच आमने सामने की भिड़ंत हो गई। कार में दंपति सवार थे। मौके पर पति की मौत हुई है। पत्नी की हालत गंभीर होने पर निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।

घटिया तहसील के ग्राम नजरपुर में रहने वाला गोपाल पिता पूरालाल 33 वर्ष अपनी पत्नी हेमा के साथ रविवार को ग्राम ढाबला में अपने ससुराल गया था। जहां जन्मदिन का कार्यक्रम था। दोनों कार्यक्रम में शामिल होने के बाद रात 11 बजे इको कार से वापस नजरपुर लौट रहे थे। ग्राम घोंसला के समीप सामने से तेज रफ्तार में आए ट्रक ने मारुति ईको को जोरदार टक्कर मार दी। दु

र्घटना में गोपाल और उसकी पत्नी हेमा गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया जाता उससे पहले गोपाल की मौत हो गई। दोनों को कार से बाहर निकाल कर जिला अस्पताल लाया गया। दुर्घटना की जानकारी लगते ही परिजन भी जिला अस्पताल पहुंच गए थे।

डॉक्टर ने परीक्षण के बाद गोपाल का शव पोस्टमार्टम कक्ष में रखवाया। हेमा की हालत गंभीर होने पर परिजन उसे निजी अस्पताल ले गए। रविवार सुबह अस्पताल पुलिस चौकी ने मामले में मर्ग कायम कर गोपाल का पोस्टमार्टम कराया। परिजनों ने बताया कि गोपाल दो बच्चों का पिता था और ड्राइवरी करता था एक कार भी उसी की है। घटनास्थल पर पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है चालक भाग निकला था जिसकी तलाश की जा रही है।

मक्सी के पास हादसे में मां-बेटे की मौत

शनिवार शाम मक्सी और कायथा के बीच बाइक सवार मां और बेटे के साथ सडक़ दुर्घटना हो गई। अज्ञात वाहन से हुई दुर्घटना के चलते मौके पर ही बेटे राज पिता धीरज सिंह तोमर 22 वर्ष का निवासी माली खेड़ी सारंगपुर की मौत हो गई थी। मां सुनीता तोमर 45 वर्ष गंभीर घायल थी जिसे मक्सी से उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया लेकिन उज्जैन पहुंचने से पहले रास्ते में मां सुनीता की भी मौत हो गई। आज सुबह अस्पताल पुलिस चौकी ने मर्ग कम कर सुनीता का पोस्टमार्टम कराया है। पुत्र का पोस्टमार्टम मक्सी में हुआ। परिजनों ने बताया कि दोनों मां बेटे उज्जैन स्थित पवासा गमी के कार्यक्रम नुक्ते में शामिल होने के लिए उज्जैन आ रहे थे। दोनों मां बेटे को अंतिम संस्कार के लिए सारंगपुर ले जाया जाएगा।

Next Post

नशे की लत पूरी करने के लिए चोरी करते थे बाइक

Sun Jan 28 , 2024
तीन बदमाशों के घरों से मिली 9 बाइक, लूट के तीन मोबाइल मिले उज्जैन, अग्निपथ। नशे का शौक पूरा करने के लिए बाइक चोरी की वारदात करने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिनकी निशानदेही पर 9 बाइक बरामद की गई है। बदमाशों ने मोबाइल स्नेचिंग की […]