अयोध्या 22 जनवरी को संतसेवा में लगी थी ड्यूटी
उज्जैन, अग्निपथ। श्री राम जन्मभूमि कार सेवा एवं बलिदान स्मरण समिति द्वारा 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर पर उज्जैन से व्यवस्था प्रबंधन हेतु गए राम भक्तों का अभिनंदन किया गया।
श्री राम जन्मभूमि कार सेवा एवं बलिदान स्मरण समिति के अध्यक्ष दिलीप शर्मा ने बताया कि रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में देशभर से हजारों संत, महात्माओं, प्रबंधनकर्ताओं एवं विभिन्न क्षेत्र के विशिष्टजनों को आमंत्रित किया गया था। मध्यभारत प्रांत से आए संत महात्माओं को कोई असुविधा नहीं हो उनके संपूर्ण प्रबंधन हेतु विश्व हिंदू परिषद द्वारा देशभर से प्रमुख कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई थी। उज्जैन से विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष महेश तिवारी, विभाग धर्माचार्य प्रमुख मुकेश खंडेलवाल 7 दिवस पूर्व अयोध्या पहुंचे थे।
उनके द्वारा निर्धारित क्षेत्र में मध्यभारत के संत महात्माओं के ठहरने आदि का प्रबंधन किया गया था एवं 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के कार्यक्रम परिसर में भी दोनों की उपस्थिति रही और कार्यक्रम के प्रत्यक्षदर्शी के रूप में श्रेष्ठ सेवा अवसर प्राप्त किया। समिति द्वारा महेश तिवारी, मुकेश खंडेलवाल के साथ ही साथ ही श्री महाकालेश्वर मंदिर समिति द्वारा अयोध्या भेजे गए 5 लाख लड्डूओं का प्रसाद ले जाने वाले दल के सदस्य रमेश नागर का फूल माला, शाल, श्रीफल, भगवा दुपट्टा प्रदान कर, साफा पहनाकर एवं रामलला की तस्वीर भेंटकर सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में स्वागत भाषण महेन्द्रसिंह बैस ने दिया। मोहन खंडेलवाल, मुकुल, नरेन्द्र सांखला, राम भवालकर, रूपेश ठाकुर, कमलेश योगी ने भी मार्गदर्शन दिया। अतिथि के रूप में चिंतामण गणेश मंदिर पुजारी गणेश गुरू एवं गांधी सागर से आए वरिष्ठ समाजसेवी अशोक खंडेलवाल थे। संचालन सतीश सोनी ने किया एवं आभार कन्हैयालाल पहलवान ने माला। कार्यक्रम में ऋतुराजसिंह चौहान, महेश खंडेलवाल, प्रकाश रावत सहित कई गणमान्यजन शामिल हुए।