जनप्रतिनिधियों ने पथ प्रकाश एवं टाटा के कार्यों का प्रजेंटेशन देखा
उज्जैन, अग्निपथ। शहर की पथ प्रकाश व्यवस्था एवं टाटा द्वारा किए जा रहे भूमिगत सीवरेज लाईन के कार्यो को विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, महापौर मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष कलावती यादव, नेता प्रतिपक्ष रवि राय, निगम आयुक्त आशीष पाठक सहित पार्षदगण, जनप्रतिनिधियों ने प्रजेंटेशन के माध्यम से देखा।
बुधवार को स्मार्ट सिटी कार्यालय में जनप्रतिनिधियों को प्रजेंटेशन के माध्यम से पथ प्रकाश व्यवस्था एवं टाटा के कार्यों की जानकारी दी गई।
जिसमें शहर की पथ प्रकाश व्यवस्था के संबंध में स्मार्ट तकनीक के साथ ही प्राप्त शिकायतों के निराकरण किस प्रकार किए जाएंगे उसकी विस्तृत जानकारी दी गई। टाटा द्वारा शहर में किये जा रहे भूमि गत सीवर के किये जा रहे कार्यो की विस्तृत जानकारी देते हुए आगामी समय में होने वाले कार्यो की समय सीमा बताई गई। प्रजेंटेशन में बताया गया कि जून 2024 तक टाटा द्वारा शेष सीवर लाईन के साथ ही चेंबर निर्माण, हाउस कनेक्टिविटि, रोड़ रेस्टोरेशन, संधारण कार्य इत्यादि पूर्ण कर लिया जाएगा। निगम सभापति कलावति यादव के निर्देश पर यह प्रजेंटेंशन दिया गया।
स्वीमिंग पूल का कार्य निर्धारित समय सीमा में पूर्ण हो: महापौर
उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन नगर पालिक निगम द्वारा देवास रोड़ स्थित तरण ताल का निर्माण कार्य करवाया जा कर इंटररनेशनल स्तर का स्विमिंग पूल बनाया जा रहा है, बुधवार को महापौर मुकेश टटवाल द्वारा स्विमिंग पूल के प्रचलित कार्यो का निरीक्षण किया गया एवं निर्देशित किया कि निर्माण कार्य निर्धारित समय सीमा में पूर्ण किया जाए ताकि शहरवासी इसका लुफ्त उठा सके।नगर निगम द्वारा पुराने स्विमिंग पूल के स्थान पर सर्वसुविधा युक्त नए स्विमिंग पूल का निर्माण करवाया जा रहा है।
जिसमें 25 बाय 50 मी का इंटरनेशनल स्विमिंग पूल एवं बच्चों के लिए 6 बाय 12 मी का किड्स पुल का निर्माण किया जा रहा है पूल के निर्माण का कार्य शीघ्र गति से चल रहा है महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा स्विमिंग पूल के प्रचलित निर्माण कार्यो का निरीक्षण करते पुल की ड्राइंग डीजाईन का अवलोकन किया गया एवं संबंधित ठेकेदार को निर्देशित किया गया कि निर्धारित समय सीमा में स्विमिंग पूल का कार्य पूर्ण किया जाए ताकि यहां पर शहरवासियों द्वारा तैराकी का आनंद लिया जा सके एवं निर्माण कार्य उच्च गुणवत्ता पूर्वक होना चाहिए। निरीक्षण के दौरान एमआईसी सदस्य प्रकाश शर्मा, पार्षद हेमंत गेहलोत उपस्थित रहे।