उज्जैन, अग्निपथ। नगर निगम में बुधवार को अपना गौरवशाली कार्यकाल पूर्ण कर सेवा निवृत्त होने वाले कर्मचारियों का सम्मान समारोह महापौर मुकेश टटवाल की अध्यक्षता एवं निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव के मु य आतिथ्य में आयोजित हुआ।
समारोह में महापौर मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव, नेता प्रतिपक्ष रवि राय एवं अपर आयुक्त आर.एस. मण्डलोई द्वारा सेवा निवृत्त जनसंपर्क अधिकारी अहमद रईस निज़ामी, लक्ष्मीनारायण पिता अमोल प्रसाद शर्मा, मुकेश पिता मनसुख, पर्वत पिता पूरालाल, मुकेश पिता ताराचंद गर्ग, गोपाल पिता हीरालाल, सीताराम पिता हरीविठ्ठल, रमेश पिता गेंदालाल, असलम पिता मोह मद खॉ, अनिल पिता बाबूलाल सिंदल, जीवनलाल पिता बाबुलाल, मानसिंह पिता लखराम को हार-फूल, शाल श्रीफल, प्रशस्ती पत्र, गीता भेंट कर स मानित किया गया। इस दौरान पार्षदगण, निगम अधिकारी, कर्मचारी सहित कर्मचारी संघ के पदाधिकारी सम्मिलित हुए।
चकोर पार्क में आधार कार्ड दिखाने के बाद ही मिलेगा प्रवेश
उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन नगर पालिक निगम के मक्सीरोड़ स्थित चकोर पार्क मे प्रवेश शुल्क के साथ आधार कार्ड अनिवार्य किया जा रहा है इस प्रकार का प्रस्ताव महापौर मुकेश टटवाल एवं आयुक्त आशीष पाठक को दिया जाएगा।
यह बात बुधवार को चकोर पार्क के निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण एवं उद्यान विभाग प्रभार शिवेन्द्र तिवारी ने कही। तिवारी ने बताया कि चकोर पार्क में असामाजिक तत्व प्रवेश कर गुंडागर्दी करते है कुछ दिनों पूर्व असामाजिक तत्वो ने कर्मचारी पर हमला भी कर दिया था। हाल ही में गत दिवस नाबालिक के साथ असामाजिक तत्वो के छेड-छाड करने का मामला भी सामने आया था।
असामाजिक तत्वो पर अंकुश लगाने के लिए प्रवेश हेतु आधार कार्ड अनिवार्य किया जाना जरूरी है जिससे की असामाजिक तत्वो की शिना ती हो सके। निरीक्षण के दौरन कार्यपालन यंत्री अनिल जैन, झोन क्रमांक 5 के जितेन्द्र श्रीवास्तव, सहायक कार्यपालन यंत्री आदित्य शर्मा, उपयंत्री पूजा जायसवाल एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।