विक्रम व्यापार मेले एवं दीपोत्सव की समीक्षा में दिए निर्देश
उज्जैन, अग्निपथ। 1 मार्च से 9 अप्रैल 2024 तक आयोजित किये जाने वाले उज्जैयनी विक्रम व्यापार मेला 2024 एवं शिव ज्योति अर्पणम् की तैयारियों के संबंध में निगम आयुक्त आशीष पाठक द्वारा गुरूवार को समीक्षा की गई एवं शिव ज्योति अर्पणम् महोत्सव की तैयारियां प्रारंभ करते हुए जीरो वेस्ट इवेंट आयोजित करने के निर्देश दिए गए। नगर पालिक निगम द्वारा 9 अप्रैल को क्षिप्रा के पावन तट पर शिव ज्योति अर्पणम् महोत्सव अन्तर्गत दीप उत्सव का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम की तैयारी के संबंध में निगम आयुक्त आशीष पाठक द्वारा बिन्दुवार चर्चा करते हुए निगम अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की गई एवं दीपोत्सव संबंधि तैयारियां अन्तर्गत विभिन्न व्यवस्थाओं की टेंडर प्रक्रिया के साथ ही अन्य आवश्यक व्यवस्था प्रारंभ करने हेतु निर्देशित किया।
निगम आयुक्त आशीष पाठक द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया कि दीपोत्सव आयोजन पूर्ण रूप से जीरो वेस्ट इवेंट पर आधारित हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए, आयोजन को गिनिज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में दर्ज होगा।
इस हेतु घाटों के चयन के साथ ही घाटों की साफ सफाई, प्रकाश व्यवस्था, सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं अभी से ही निर्धारित की जाए। निगम आयुक्त द्वारा उज्जैयनी विक्रम व्यापार मेला की भी बिन्दुवार समीक्षा करते हुए निगम द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की गई एवं निर्देशित किया कि मेला संबंधि व्यवस्थाओं की टेंडर प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण की जाकर आवश्यक कार्यवाही प्रारंभ की जाए।
बैठक में अपर आयुक्त आर एस मंडलोई, संजेश गुप्ता, सहायक आयुक्त प्रदीप सेन एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।