घर के बाहर से उठाकर ले गया था, मांग रहा था 2 लाख
उज्जैन, अग्निपथ। मासूम को अगवा कर 2 लाख की मांग करने वाला इंदौर से पुलिस की गिरफ्त में आ गया। मासूम के साथ आरोपी की पांच घंटे में तलाश की गई और देर रात तराना थाने लाया गया। गुरूवार को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया है।
एएसपी नितेश भार्गव ने बताया कि बुधवार शाम तराना थाना क्षेत्र के ग्राम बरंडवा से पांच साल के रविराज पिता नरेन्द्रसिंह को घर के सामने से बदमाश ने अगवा कर लिया था। मासूम के दादा ईश्वरसिंह ने मासूम को बाइक सवार द्वारा जबरदस्ती लेकर जाते देखा तो छुड़ाने का प्रयास किया, लेकिन बदमाश मासूम को लेकर भाग निकला था।
मासूम के दादा ने बदमाश को पहचान लिया था, वह शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंचते उससे पहले बदमाश माखन पिता गोपाल राजपूत का कॉल आया और कहा कि 2 लाख रूपये देना होंगे। किसी को बताया तो मासूम के साथ अच्छा नहीं होगा। दादा ईश्वरसिंह ने मामले से तराना पुलिस को अवगत कराया। पुलिस ने तत्काल अपहरण का मामला दर्ज कर सर्चिंग शुरू की।
पता चला कि आरोपी गांव छोडक़र इंदौर में रहने चला गया है। पुलिस ने सायबर की मदद से लोकेशन ट्रेस करना शुरू किया और पांच घंटे की तलाश के बाद इंदौर के रोबट चौराहा सोनबाग कालोनी से मासूम को बरामद कर आरोपी को हिरासत में ले लिया।
एएसपी भार्गव के अनुसार आरोपी की बाइक और मोबाइल जब्त किया गया है। जिसे न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी को मासूम के पिता से उधार रूपयों को लेकर कुछ मामला चला आ आ रहा है। जिसकी स्पष्ट जानकारी पूछताछ के बाद ही सामने आ पायेगी।
इनकी रही भूमिका
मासूम को पांच घंटे में खोज निकालने के लिये थाना प्रभारी रमेशचंद्र कलथिया के निर्देशन में एएसआई पवन सिंह कुशवाह, छोटेलाल चौहान, आरक्षक भूपेन्द्र सिंह भदौरिया, प्रकाशचंद्र मेहता और सायबर सेल प्रभारी एसआई प्रतिक यादव की टीम बनाई गई थी। जिन्होने मामले को गंभीरता से लेकर आरोपी का सुराग लगाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।