वृद्धा का बैग काटकर बदमाशों ने चोरी किए 50 हजार रुपए

chori bag

भारतीय स्टेट बैंक फ्रीगंज शाखा में हुई वारदात

उज्जैन, अग्निपथ। बैंक से रूपये निकालने के बाद वृद्धा का बदमाशों ने बेग काटकर 50 हजार रूपये चोरी कर लिये। वृद्धा की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। बदमाशों का सुराग लगाने के लिये सीसीटीवी कैमरे देखे जा रहा है।

माधवनगर थाना पुलिस ने बताया कि वैशाली नगर में रहने वाली तारादेवी पति श्यामलाल (65) बुधवार दोपहर फ्रीगंज स्थित भारतीय स्टेट बैंक पहुंची थी, उन्होंने बैंक से 50 हजार रुपए निकाले और बैग में रख लिए। वह पासबुक में एंट्री करने के लिए बैंक में लगी मशीन तक पहुंची इस दौरान भीड़ लगी थी, न बर आने पर बेग पास में रखा और इंट्री के लिये पासबुक मशीन में डाली।

इंट्री के बाद पासबुक बाहर आई तो उन्होंने अपना बेग देखा। जिसमें रखे रूपये गायब थे, बेग साइड से कटा हुआ था। 50 हजार रूपये गायब होन पर वृद्धा घबरा गई। उन्होने बैंक कर्मियों को जानकारी दी, लेकिन उन्हें पुलिस को शिकायत दर्ज कराने के लिये कहा। वृद्धा ने परिजनों को जानकारी दी और माधवनगर थाने पहुंची।

पुलिस ने बैंक पहुंचकर जांच शुरू की, मामले में देर शाम अज्ञात बदमाश के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज किया। टीआई योगेन्द्र यादव ने बताया कि बैंक और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे जा रहे है। जल्द बदमाशों का सुराग लगाकर गिरफ्तार किया जाएगा।

रेस्टोरेंट से चोरी हुआ हजारों का सामान

जीवाजीगंज थाना क्षेत्र के मंगलनाथ मार्ग शालू गार्डन के समीप रेस्टोरेंट में बीती रात चोरी की वारदात होना सामने आया है। पुलिस के अनुसार अज्ञात बदमाशों ने रेस्टोरेंट में धावा बोलकर 50 सिगरेट के पैकेट, गुटखा पाउच के पैकेट, तीन गैस की टंकी, किचन का सामान, लोहे की जाली, गले में रखी चिल्लर के साथ वहां लगे सीसीटीवी कैमरा का डीवीआर चोरी कर लिया। रेस्टोरेंट संचालक दिनेश पिता कन्हैयालाल अग्रवाल निवासी तिरुपति एवेन्यू देवासरोड की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया गया है।

पुलिस पर जानलेवा हमला करने वालों को कोर्ट ने किया बरी

उज्जैन, अग्निपथ। 4 चार पहले पुलिस पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों को कोर्ट ने बरी कर दिया है। पुलिस ने बदमाशों के पास अवैध हथियार होने की सूचना मिली थी, जिसके चलते पुलिस ने घेराबंदी की थी। बदमाशों ने गोलियां चलाई थी पुलिस ने भी फायर किये थे। जिसमें बदमाश घायल हुए थे।

5 जनवरी 2020 को पुलिस को सूचना मिली थी कि इंदौर से कुछ बदमाश कार से आ रहे थे, जिनके पास अवैध हथियार है। तत्कालीन एसपी सचिन अतुलकर ने बदमाशों को पकडऩे के लिये चार टीम बनाई थी। बदमाशों की धरपकड़ के लिये पुलिस ने सर्चिंग शुरू की। बदमाशों ने इनामी आरोपी भी शामिल था।

सर्चिंग के दौरान चिंतामण जवासिया-बडऩगर मार्ग के बीच बदमाशों की कार का पता चलाते ही पुलिस टीम पहुंच गई थी। जहां खेत में बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हुई।

Next Post

इंदौर से गिरफ्त में आया मासूम को अगवा करने का आरोपी

Thu Feb 1 , 2024
घर के बाहर से उठाकर ले गया था, मांग रहा था 2 लाख उज्जैन, अग्निपथ। मासूम को अगवा कर 2 लाख की मांग करने वाला इंदौर से पुलिस की गिरफ्त में आ गया। मासूम के साथ आरोपी की पांच घंटे में तलाश की गई और देर रात तराना थाने लाया […]