मानसिक प्रताडऩा देता था इसलिए ले ली दोस्त की जान

निजी स्कूल कर्मचारी की गोली मारकर हत्या का खुलासा

धार, अग्निपथ। कानवन में निजी स्कूल के कर्मचारी की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया। मृतक के दोस्त ने ही मानसिक प्रताडऩा से तंग आकर हत्या करना कबूल किया। पुलिस ने हत्याकांड में उपयोग की गई एक देशी पिस्टल को भी जप्त किया है। पुलिस ने आरोपी पर हत्या का केस दर्ज कर न्यायालय में पेश किया।

25 जनवरी को शेरगढ़ बिडवाल रोड पर निजी स्कूल के कर्मचारी बिंदूसिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या के विरोध में ग्रामीणों ने रोड पर चक्काजाम किया था। कानवन थाना प्रभारी रामसिंह राठौड़ ने टीम के साथ घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर हत्याकांड के साक्ष्य जुटाएं। पुलिस ने मामले में संदेहियों से बारिकी से पूछताछ की। जांच के दौरान पुलिस ने मृतक बिंदूसिंह के साथ जा रहे पिंटू उर्फ हुकुमचंद धानक पिता जवरचंद धानक निवासी रामकृष्ण नगर धार से सख्ती से पूछताछ की तो उसने बिंदूसिंह की हत्या करना कबूल कर लिया।

पिंटू ने पुलिस को बताया कि बिंदूसिंह और वह दोनों एक ही स्कूल स्कूल में एक ही चेंबर में बैठते थे और दोनों में घनिष्ठता थी। पिंटू के मुताबिक विश्वास करके उसने अपनी व्यक्तिगत समस्याएं बिंदूसिंह पर को बताई थीं। तब से बिंदूसिंह लगातार मानसिक रूप से प्रताडि़त कर रहा था। 26 जनवरी समारोह की तैयारी के लिए स्कूल का स्टाफ रात तक काम कर रहा था।

जब बिंदुसिंह रात में देर से अकेला घर जाने के लिए निकाला तो आरोपी पिंटू गुटखा लेने चलने के बहाने बाइक पर उसके साथ बैठ गया। रास्ते में सुनसान जगह पर उसने बिंदूसिंह की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने हत्याकांड में उपयोग किया गया एक देशी पस्टिल भी जप्त किया है।

Next Post

कार पेड़ से टकराई, एक वर्षीय बालक की मौत

Thu Feb 1 , 2024
पति-पत्नी व दूसरा बच्चा घायल बडऩगर, अग्निपथ। नगर के महाराणा प्रताप चौक निवासी एक परिवार बुधवार-गुरुवार दरम्यानी रात में सडक़ हादसे का शिकार हो गया। बडऩगर-लोहाना मार्ग पर उनकी कार असंतुलित होकर एक पेड़ से टकरा गई। जिसमें सवार पति-पत्नी व बच्चो को चोट आई। दुर्घटना में एक वर्षीय बालक […]

Breaking News