पूछताछ के बाद होगा खुलासा, चोरी का मिला सुराग
उज्जैन, अग्निपथ। केडी गेट पर एटीएम तोडऩे का प्रयास करने वाले बदमाशों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। बदमाशों से पूछताछ की जा रही है। जिनसे चोरी का सुराग मिलना भी सामने आया है। पुलिस जल्द मामले का खुलासा करेगी।
31 जनवरी की रात जीवाजीगंज थाना क्षेत्र के केडी गेट स्थित इंडिया वन बैंक का एटीएम तोडऩे का प्रयास कुछ बदमाशों द्वारा किया गया था। सुबह मामले का पता चलने बैंक अधिकारियों ने जांच शुरू की थी और एटीएम में लगे कैमरों के फुटेज देखे थे। जिसमें चार से पांच बदमाश दिखाई दिये थे। मामले की शिकायत एटीएम कर्मचारी लाखनसिंह राजपूत निवासी जलोदिया जागीर ने थाने पहुंचकर दर्ज कराई थी और फुटेज सौंपे थे।
पुलिस ने एटीएम तोडक़र चोरी का प्रयास करने के मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की और फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान शुरू की। जानकारी सामने आई कि बदमाश नागदा क्षेत्र के रहने वाले है। जिनकी तलाश में एक टीम रवाना की गई। चार बदमाशों को हिरासत में ले लिया गया है। जिनसे पूछताछ में 2 दिन पहले हुई चोरी का सुराग भी मिला है। मामले में टीआई राकेश भारती ने बताया कि मामले की जांच जारी है। कुछ संदिग्ध से पूछताछ जारी है। जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा।