6 फरवरी के बाद दिन और रात के तापमान में फिर आयेगी कमी
उज्जैन, अग्निपथ। विगत एक सप्ताह से दिन के तापमान में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही थी, लेकिन सोमवार को एक बार फिर से पारे में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विज्ञानियों की मानें तो आगामी 6 फरवरी के बाद एक बार फिर से दिन और रात के तापमान में कमी आयेगी और उत्तरी हवाओं के चलने से तेज ठँड का आगाज होगा।
रविवार को इस सीजन का पारा 30 डिग्री के पार पहुंच गया था। लेकिन इसके दूसरे दिन सोमवार को इसके उलट पारे में 1.5 डिग्री की कमी हो गई। पारा 30.5 डिग्री से नीचे गिरकर 29 डिग्री पर रिकार्ड किया गया। पारे में एकाएक गिरावट के बावजूद दिन में धूप निकलने के कारण तेज गर्मी का आभास होता रहा। लोगों ने विगत एक सप्ताह से दिन में गर्म कपड़ों का त्याग कर दिया है। हालांकि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस होने के कारण उत्तरी के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो रही है। इसका असर रहने तक दिन और रात में तापमान अधिक रहने की संभावना मौसम विज्ञानी जता रहे हैं।
तीन दिन पहले रात का कम हुआ
जिस तरह से सोमवार को दिन के तापमान में कमी देखी गई, इसी तरह से विगत शनिवार को भी रात के पारे के साथ ऐसा ही हुआ। रात का पारा 1 डिग्री गिरकर 13.8 डिग्री से 12.8 डिग्री पर आ गया था। जीवाजीराव वेधशाला अधीक्षक डॉ. आरपी गुप्त का कहना है कि 6 फरवरी तक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का प्रभाव रहेगा। इसके बाद फिर से उत्तरी हवाओं के चलने के कारण दिन और रात का तापमान गिर जायेगा। फिलहाल कभी पूर्वी तो कभी पश्चिमी-दक्षिण दिशाओं से हवाओं का आगमन हो रहा है।