मोटा भाई के राज में पेटलावद नगरपरिषद की मनमानी

आत्मनिर्भर भारत को दिखा रहे ठेंगा

पेटलावद। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी सहित प्रदेश के मुख्यमन्त्री शिवराज सिंह चौहान आत्मनिर्भर भारत बनाने के अथक प्रयाश कर रहे है। केंद्र व प्रदेश सरकार में आत्म निर्भर भारत के सुखद परिणाम को बीच शिव के राज में मोटा भाई के कर्मचारी आत्म निर्भर बनने का प्रयाश कर रहे अदने व्यापारियों को बेरोजगार कर सड़को पर लाने का प्रयाश कर रहे है।

मामला झाबुआ जिले की पेटलावद नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 1 में बगीचे के समीप बने हुए व्यावसायिक काम्प्लेक्स की दुकान क्रमांक 171 का है। बताते है उक्त दुकान का मामला वर्तमान में न्यायालय में विचाराधीन है बावजूद उसके नगर परिषद दुकान किरायेदार को जबरन प्रताड़ित कर दुकान आनन फानन में खाली करने का नोटिस दुकान पर चस्पा कर दिया।

बताते है उक्त दुकान का नामांतरण वर्ष 2010 में मनोज बारेला के नाम से थी मकबूल हुसैन अकबर अली के नाम नामन्तरित की जा चुकी है तथा दुकानदार तभी से वर्ष 2019 तक नियमित किराया भी अदा करता आया है,जिसकी समस्त रसीदे भी मकबूल हुसैन के पास है। बाद में किन्ही कारणों के चलते उक्त दुकान का मामला न्यायालय में विचाराधीन होने से नगर परिषद ने उक्त दुकान का किराया यह कह कर लेने से इनकार कर दिया कि दुकान का मामला न्यायालय से पूर्ण होने के बाद लिया जाएगा फिर भी दुकानदार मकबूल हुसैन ने किराया जमा करने का चेक के माध्यम से भी किया किन्तु नगरपरिषद ने यह भी स्वीकार नही किया।

बताते है उक्त मामले में मोटा भाई की परिषद का एक दुमछल्ला जिसका दुकानदार से व्यक्तिगत नाराजगी है का फायदा इस तरह से परेशान किया जा रहा है। दुकान के पीछे असली मकसद भी उक्त छूट भैया नेताजी का क्या है उनके इतिहास के साथ नजरें टेडी कर आमजन के बीच खुलाशा करेंगे। मोटा भाई की मोन चुप्पी पार्टी और आने वाले नगरपरिषद चुनाव पर असर डालने वाला है। न्यायालय में देर है किंतु अंधेर नही है। समय रहते नगरपरिषद ने इसे दुमछल्लो कुकुरमुत्तों के दबाव में कार्य करना बंद नही किया तो नगर के ओर व्यापारी भी इनकी चपेट में आकर बेरोजगार हो जाएंगे तथा यही आक्रोश का लावा भी फुट सकता है परिषद पर। आवश्यक है मोटा भाई को अपने राजनीतिक जीवन के अनुभव से कार्य कर दूध को दूध और पानी को पानी करने की।

Next Post

राज्यसभा में तोमर बोले- किसानों से 2 महीने तक यही पूछता रहा कि कृषि कानून में काला क्या है?

Fri Feb 5 , 2021
नई दिल्ली। कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के प्रदर्शन के बीच संसद का बजट सत्र भी जारी है। कोरोना प्रोटोकॉल के कारण राज्यसभा की कार्यवाही सुबह नौ बजे से शुरू हो चुकी है। इसके बाद लोकसभा की कार्यवाही चलेगी। किसान आंदोलन को लेकर लगातार सदन में हंगामा हो रहा है। […]