गुना से उज्जैन लाई पुलिस, चेन के साथ बाइक की बरामद
उज्जैन। पटनी बाजार आभूषण दुकान पर ग्राहक बनकर पहुंचे महिला-पुरुष ने सोने की तीन चेन चोरी कर ली थी। दोनों को गुना पुलिस की मदद से गिर तार किया गया है। दोनों देवर-भाभी होना सामने आये है। खाराकुआ पुलिस ने सोमवार दोपहर दोनों को न्यायालय में पेश किया।
खाराकुआं थाना प्रभारी एसआई लिवान कुजूर ने बताया कि 2 फरवरी की दोपहर पटनी बाजार में डीएस ज्वेलर्स पर ग्राहक बनकर महिला-पुरुष पहुंचे थे और दुकानदार प्रमोद जैन को बातों में उलझाकर सोने की तीन चेन चोरी कर ली थी। वारदात के बाद दोनों बाइक पर सवार होकर भाग निकले थे। जिनके फुटेज दुकान में लगे कैमरों से सामने आये थे। मामले में प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू की गई थी।
इस दौरान सामने आया था कि गुना में भी ग्राहक बनकर 2 लोगों ने वारदात को अंजाम दिया है। जिनकी तलाश गुना पुलिस को भी है। खाराकुआ पुलिस गुना पुलिस के संपर्क में थी। आशंका जताई जा रही थी कि उज्जैन और गुना में हुई वारदात में एक ही गिरोह शामिल हो सकता है। तभी रविवार सुबह गुना पुलिस ने खाराकुआ पुलिस को बताया कि आभूषण दुकान पर ग्राहक बनकर वारदात करने वाली गैंग के चार सदस्यों को गिर तार किया गया है।
जिसमें पटनी बाजार में वारदात करने वाले महिला-पुरूष भी शामिल है। सूचना मिलने पर टीम गुना रवाना की गई। जहां से देर रात दोनों को गिर तार करने के साथ तीनों चेन बरामद कर वारदात में प्रयुक्त बाइक उज्जैन लाई गई। दोनों देवर-भाभी होना सामने आये है। वारदात के बाद दंपत्ति होना प्रतीत हुए थे।
उत्तरप्रदेश से आते थे वारदात करने मध्यप्रदेश
एसआई लिवान कुजूर ने बताया कि पूछताछ में देवर साजिद अली (39) और भाभी शहनाज बानो (50) ने बताया कि वह मूलरूप से उत्तरप्रदेश के बिजनौर स्थित धामपुर के रहने वाले है। वह वारदात करने के लिये मध्यप्रदेश आते थे। उनकी गैंग में शामिल 2 सदस्य भी रिश्तेदार है, जो कार से आभूषण दुकानों पर पहुंचते थे। हम दोनों बाइक से आते थे।
साजिद का कहना था कि महिला के साथ होने पर दुकानदार को शक नहीं होता था। उज्जैन में वारदात के बाद बीनागंज पहुंचे थे, जहां गुना पुलिस ने साथियों के साथ पकड़ लिया। एसआई कुजूर के अनुसार दोनों को न्यायालय में पेश कर एक दिन का रिमांड मांगा गया है। देवर-भाभी ग्वालियर-शिवपुरी में वारदात कर चुके है। संभावना है कि एक-दो दिन में दोनों शहर की पुलिस उज्जैन आ सकती है।