उज्जैन, अग्निपथ। गोडाउन और वेयर हाऊस से अनाज चोरी करने वाली गैंग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गैंग के 2 सदस्य फरार है। गिरफ्त में आये बदमाशों के साथ खरीददार को भी पकड़ा गया है। जिनसे रिमांड पर पूछताछ की जा रही है। पिछले कुछ महिनों से जिले मेंवेयर हाऊस से गेहूं और सोयाबीन चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय बना हुआ था। इंदौररोड ग्राम निनौरा से कुछ माह पहले गोडाउन से 18 कट्टे सोयाबीन के चोरी होना सामने आया था।
नानाखेड़ा पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज इंदौररोड पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला था। सुराग मिलने पर मामले में इंदौर के रहने वाले राजेश पिता नारायण उपाध्याय की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया। रविवार को अनाज चोरी करने वाली गैंग के चार सदस्यों को पकड़ा गया। जिसमें विजय पिता दिनेश मालवीय, अनिल पिता भंवरलाल मालवीय निवासी निनौरा, शेखर पिता समुंदर निवासी धार हाल मुकाम पंवासा और चंचल पिता संतोष चावड़ा निवासी नागझिरी है।
पूछताछ में उन्होने बताया कि चोरी का गेहूं और सोयाबीन रामकिशन राय निवासी बंगाली कालोनी को बेचते थे। नानाखेड़ा पुलिस ने चोरी का अनाज खरीदने वाले को भी हिरासत में ले लिया। जिन्हे न्यायालय में पेश कर 2 दिन की रिमांड पर लिया गया है। नानाखेड़ा टीआई कमल निगवाल ने बताया कि अनाज चोरी करने वाली गैंग ने पूछताछ में माकडोन और घट्टिया थाना क्षेत्र के वेयर हाऊस से सोयाबीन और गेहूं चोरी करना कबूल किया है।
बदमाशों ने माकडोन से 40 बोरी सोयाबीन और घट्टिया से 40 बोरी गेहूं की चोरी की थी। निनौरा से 9 क्विंटल सोयाबीन चुराकर ले गये थे। घट्टिया में एक वेयर हाऊस में प्रयास भी बदमाशों की गैंग ने किया था। रिमांड अवधि में चोरी किया अनाज बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है।
टीआई निगवाल के अनुसार बदमाशों के साथ वारदात में 2 साथी मुकेश और रोहित की जानकारी भी सामने आई है। जो होशंगाबाद के रहने वाले है। दोनों फरार है, जिनकी तलाश की जा रही है। गैंग का सरगना मुकेश होना बताया जा रहा है। जिसके खिलाफ पूर्व में अनाज चोरी के मामले दर्ज होने की जानकारी मिली है। लगातार चोरी कर रहे बदमाशों को पकडऩे में एएसआई सतीश नाथ, प्रधान आरक्षक पीयूष मिश्रा, अनिल आर्य, मुकेश मालवीय की भूमिका रही है।