नहीं रुक रही है मंडी में चोरी की वारदात
नलखेड़ा, अग्निपथ। शहर की कृषि उपज मंडी में सुरक्षा व्यवस्था के अभाव में कई माह से मंडी परिसर स्थित व्यापारियों के गोदामों में चोरियों की वारदात बढ़ती जा रही है। हाल ही में मंडी परिसर स्थित एक गोदाम के ताले तोडक़र बदमाश 10 क्विंटल सोयाबीन चुरा ले गए।
शनिवार-रविवार की दरमियानी रात कृषि उपज मंडी परिसर में स्थित मित्तल ट्रेडिंग कंपनी के गोदाम के शटर के ताले तोडक़र सोयाबीन के ढेर में से लगभग दस क्विंटल से अधिक सोयाबीन कट्टियों में भरकर चोरी कर ले गए। कंपनी के मालिक दाऊलाल मित्तल ने थाने में शिकायती आवेदन दिया है। व्यापारियों के अनुसार चोरी गई फसल की कीमत लगभग 50 हजार रुपए से अधिक है।
व्यापारियों ने बताया कि मंडी परिसर स्थित गोदामों में हर दो-तीन दिन छोडक़र चोरी हो रही है जिसके चलते व्यापारी परेशान हो चुके हैं व्यापारियों ने बताया कि चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने में मंडी प्रशासन एवं पुलिस नाकाम सिद्ध हो रहा है।
मंडी में बंद पड़े है सीसीटीवी कैमरे
मंडी व्यापारियों ने बताया कि मंडी में लगे सीसीटीवी कैमरे कुछ स्थानों पर लगे हैं और वहां भी खराब होकर बंद पड़े हुए हैं जिसके चलते चोरों का सुराग नहीं लग पा रहा है। कृषि उपज मंडी में व्यापारियों के गोदाम से लगातार सोयाबीन सहित अन्य फसलों की चोरियां हो रही है लेकिन उसके बाद भी मंडी प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के कोई ठोस उपाय नहीं करने के कारण चोरी की घटनाओं में वृद्धि हो रही है।