दो थाना क्षेत्र से बाइक चोरी करने वाले 3 बदमाश गिरफ्तार

उज्जैन, अग्निपथ। शहर के 2 थाना क्षेत्रों से पिछले कुछ महिनों में चोरी हुई बाइक के मामले में 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। जिनकी निशानदेही पर तीन बाइक बरामद की गई है। एक बदमाश इंदौर पुलिस की मदद से गिरफ्त में आया है। तीनों को मंगलवार दोपहर न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।

महाकाल थाना पुलिस ने बताया कि कार्तिक मेला ग्राउंड से सालभर पहले हर्ष खत्री की बाइक चोरी होने का प्रकरण दर्ज किया गया था। वाहन की लगातार तलाश की जा रही थी। बीती रात सोडंग के समीप सारीबारी में रहने वाले शंकर चौधरी को गिरफ्तार किया गया। जिसकी निशानदेही पर चोरी की बाइक बरामद हो गई। शंकर के खिलाफ पूर्व में भी कई अपराधिक प्रकरण शहर के थानों में दर्ज है।

वाहन चोरी के मामले में खाराकुआ पुलिस को भी उस वक्त सफलता मिली, जब 2 बदमाश क्षेत्र में वाहन चोरी करने आये थे। दोनों को मुखबीर की सूचना पर पकड़ा गया और पूछताछ की गई तो एक माह पहले डाबरी पीठा से चोरी की गई बाइक का खुलासा हो गया। उनकी निशानदेही पर कार्तिक चौक झुग्गी बस्ती से 2 बाइक बरामद की गई है। दूसरी बाइक कोतवाली क्षेत्र से चोरी होना सामने आया है।

खाराकुआ पुलिस के अनुसार वाहन चोर आशीष गोयल और हर्ष कुमार इंदौर के रहने वाले है। जिनका इंदौर पुलिस से अपराधिक रिकार्ड मांगा गया है। मंगलवार को दोनों को न्यायालय में पेश किया गया था, जहां से जेल भेजा गया है।

शहर में हर दिन चोरी हो रही 4 बाइक

शहर में हर दिन 3 से 4 बाइक चोरी होना सामने आ रहा है। वर्ष 2023 में बाइक चोरी की संख्या एक हजार के लगभग पहुंच गई थी। लेकिन पुलिस कुछ मामलों में ही वाहन चोरी करने वालों को गिरफ्तार कर पाई है। अधिकांश मामले में पुलिस को वाहन चोरी करने वालों के फुटेज भी मिले है, लेकिन करंज गिरोह के साथ बाहरी बदमाशों के होने पर पुलिस बदमाशों तक नहीं पहुंच पा रही है। बदमाश बैखोफ 3 से 4 लाख कीमत के बाहर चुरा रहे है।

Next Post

पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट, 11 की मौत

Tue Feb 6 , 2024
रेस्क्यू के दौरान एक और धमाका, मलबे में दबे लोगों को निकाल रही एनडीआरएफ हरदा। मध्य प्रदेश के हरदा में पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स में हादसे में 11 लोगों की मौत बताई जा रही है। सीएमएचओ (मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी) डॉ. एचपी सिंह ने 9 […]