आनलाइन गेम में कर्ज के चलते जान देने की संभावना
उज्जैन, अग्निपथ। बीती रात रेलवे पटरी पर युवक की गर्दन कटी लाश मिलने की खबर पर पुलिस पहुंची थी। कुछ देर बाद ही युवक की पहचान होमगार्ड जवान के पुत्र के रूप में हुई। युवक ऑनलाइन गेम के कर्ज में डूब चुका था, संभवत: इसी के चलते उसने आत्महत्या की है।
नागझिरी थाना पुलिस ने बताया कि लालपुर रेलवे फाटक पर पटरियों से एक युवक का देर रात शव बरामद हुआ था। उसकी गर्दन धड़ से अलग हो चुकी थी, मालगाड़ी से कटने की सूचना पर पुलिस पहुंची, मृतक के पास से कुछ बरामद नहीं हुआ। शव जिला अस्पताल पहुंचाया गया और शिनाख्त के प्रयास शुरू किये गये। इस बीच क्षिप्रा विहार में रहने वाला होमगार्ड जवान प्रमेश बघेल अपने बेटे की गुमशुदगी दर्ज कराने थाने पहुंचा।
पुलिस ने उसके मृतक का फोटो दिखाया, उसने पुत्र अनुज (20) के रूप में शिनाख्त कर ली। पुलिस रात में जिला अस्पताल लेकर पहुंची और परिजनों को शव दिखाया। परिजनों ने मोबाइल होने की बात कहीं, लेकिन पुलिस को उसके पास से मोबाइल नहीं मिला था। मामले में मर्ग कायम कर बुधवार सुबह पोस्टमार्टम कराया गया। इस दौरान सामने आया कि अनुज बीए द्वितीय वर्ष का अध्ययन कर रहा था और ऑनलाइन गेम के चलते कर्ज में डूब गया था।
उसके ऊपर कर्ज भी हो गया था। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा। मामले में नागझिरी टीआई केएस गेहलोत ने बताया कि परिजनों के बयान दर्ज नहीं किये गये है। जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मामला स्पष्ट हो पायेगा। प्रथमदृष्टता आत्महत्या करना पाया गया है। मोबाइल की तलाश में घटनास्थल के आसपास सर्चिंग की गई है।
मेडिकल कॉलेज का कार्य शीघ्र शुरू करने की मांग
उज्जैन, अग्निपथ। संस्था सरल काव्यांजलि के महासचिव सन्तोष सुपेकर ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखकर उज्जैन के शासकीय मेडिकल कॉलेज का कार्य शीघ्र प्रारम्भ करने की मांग की है।
जानकारी देते हुए संस्था अध्यक्ष डॉ. संजय नागर ने बताया कि मई 2021 में घोषित इस मेडिकल कॉलेज की घोषणा को तीन वर्ष हो रहे हैं ।तब से अब तक यह सिर्फ सुर्खियों में ही है, जमीनी काम कुछ नहीं हुआ है।