कोविड 19 वैक्सीनः फाइजर ने भारत में इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी के लिए दिया आवेदन वापस लिया

नई दिल्ली। अमेरिकी दवा निर्माता कंपनी फाइजर ने भारत में अपने कोविड -19 वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी के लिए दिए गए आवेदन को वापस लेने का फैसला किया है। फाइजर के प्रवक्ता ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। फाइजर के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी ने अपनी कोविड-19 वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी की मांग करते हुए 3 फरवरी को ड्रग नियामक प्राधिकरण की विषय विशेषज्ञ समिति की बैठक में भाग लिया। बैठक में विचार-विमर्श और अतिरिक्त जानकारी जुटाने के बाद कंपनी ने इस समय अपना आवेदन वापस लेने का फैसला किया है।
विज्ञापन

प्रवक्ता ने कहा कि फाइजर का प्राधिकरण के साथ संवाद जारी रहेगा और भविष्य में वैक्सीन उपलब्ध कराने को लेकर अनुमोदन अनुरोध को फिर से जारी किया जाएगा। प्रवक्ता ने आगे कहा कि फाइजर भारत में सरकार द्वारा उपयोग के लिए अपने वैक्सीन को उपलब्ध कराने और आपातकालीन उपयोग प्राधिकरण के लिए अपेक्षित मार्ग का अनुसरण करने के लिए प्रतिबद्ध है।

बता दें कि फाइजर ने जर्मनी की BioNTech कंपनी के साथ मिलकर कोविड वैक्सीन तैयार की है।फाइजर ने ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) से आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी मांगी थी।बाद में फाइजर के अधिकारियों ने बुधवार को भारत के ड्रग रेग्युलेटर के साथ बैठक की थी। इसके बाद अब यह फैसला लिया गया है। भारत में स्वदेशी वैक्सीन कोविशील्ड और कोवैक्सीन को आपातकाली इस्तेमाल की मंजूरी मिलने के बाद 16 जनवरी को दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू किया गया।

Next Post

14 फरवरी से राजकोट से पांच ज्योतिर्लिंगों के दर्शन के लिए चलेगी ट्रेन, उज्जैन से होगी बोर्डिंग, 3 और टूरिस्ट ट्रेनें भी चलाई जाएंगी

Fri Feb 5 , 2021
12 दिन का होगा टूर पैकेज उज्जैन। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) फरवरी में दो पिलग्रिम स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन और मार्च में दो भारत दर्शन ट्रेन चलाने जा रही है। चारों ट्रेन राजकोट से चलेंगी और लौटकर वहीं जाएंगी। राजकोट से कन्याकुमारी के लिए चलने वाली दक्षिण […]