सूने मकान में फिर चोरों ने बोला धावा, हजारों का सामान चोरी

Tala toda

उज्जैन, अग्निपथ। सूने मकानों पर चोरों की नजर बनी हुई है। लगातार वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। अब सुदर्शन नगर में वारदात होना सामने आई है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

नीलगंगा थाना पुलिस ने बताया कि सुदर्शन नगर में रहने वाली वर्षा पति संदीप जाधव बुधवार को परिवार के साथ अपने मायके गई थी। गुरूवार सुबह वापस लौटी तो घर का सामान अस्त-व्यस्त दिखाई दिया। अलमारी खुली थी और उसके रखे आभूषण, नगदी के साथ घरेलू सामान गायब था। मामले की सूचना पुलिस को मिली तो जांच के लिये पहुंची। मामले में वर्षा की शिकायत पर 70 हजार से अधिक का सामान चोरी होने पर अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।

बताया जा रहा है कि वर्षा ने पड़ोस में रहने वाले युवक पर चोरी की शंका जताई है। पुलिस युवक की तलाश कर रही है। पिछले कुछ दिनों से सूने मकान चोरों के निशाने पर बने हुए है। पांच दिन पहले नीलगंगा थाना क्षेत्र में शांतिपैलेस होटल के पीछे चार मकानों के ताले तोडक़र लाखों के आभूषण, नगदी और बाइक चोरी की गई थी।

तीन दिन पहले माधवनगर थाना क्षेत्र के विद्यानगर में सेवानिवृत्त बैंक कर्मी के मकान का तला तोडक़र वारदात को अंजाम दिया गया था। चोरों ने उनकी कार भी चोरी करने का प्रयास किया था, लेकिन स्टार्ट नहीं होने पर छोडक़र भाग निकले थे। अब तक हुई वारदातों में पुलिस फुटेज मिलने के बाद भी चोरों का सुराग नहीं लगा पाई है।

मोबाइल टावर से बैटरी चोरी

चोरों द्वारा सूने मकानों के साथ चोरी की वारदात को कोई मौका नहीं छोड़ा जा रहा है। मक्सीरोड पर इंडस कंपनी के मोबाइल द्वारा से बीती रात केबल और 2 बेटरी चोरी कर ली गई। पंवासा पुलिस ने टॉवर इंचार्ज कालूसिंह पंवार निवासी विजयागंज मंडी की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया है। इससे पहले नागदा में चोरों ने नागचंद्रेश्वर मंदिर में वारदात कर पूजन सामग्री के साथ भगवान नागचंद्रेश्वर को ही चोरी कर लिया था।

Next Post

सब्जी मंडी में आलू-प्याज व्यापारी हुए नाराज 1 घंटे रही मंडी में हड़ताल

Thu Feb 8 , 2024
फुटकर सब्जी बेचने आने वाले किसान व्यापारियों से 9.30 बजे तक शेड खाली कराने की मांग उज्जैन, अग्निपथ। सब्जी मंडी में फुटकर सब्जी बेचने आने वाले किसान व्यापारियों से स्थानीय आलू प्याज व्यापारियों से शेड खाली कराने को लेकर दिए ज्ञापन के बाद भी सुनवाई नहीं होने से नाराज होकर […]
freeganj sabji mandi