सब्जी मंडी में आलू-प्याज व्यापारी हुए नाराज 1 घंटे रही मंडी में हड़ताल

freeganj sabji mandi

फुटकर सब्जी बेचने आने वाले किसान व्यापारियों से 9.30 बजे तक शेड खाली कराने की मांग

उज्जैन, अग्निपथ। सब्जी मंडी में फुटकर सब्जी बेचने आने वाले किसान व्यापारियों से स्थानीय आलू प्याज व्यापारियों से शेड खाली कराने को लेकर दिए ज्ञापन के बाद भी सुनवाई नहीं होने से नाराज होकर हड़ताल कर दी। करीब 1 घंटे तक सब्जी मंडी में आलू प्याज व्यापारियों ने कारोबार बंद रखा। समस्या का जल्द समाधान होने के आश्वासन के बाद मंडी में हड़ताल समाप्त कर काम का शुरू किया गया।

इस संबंध में सब्जी मंडी व्यापारी एसोसिएशन के दीपक पमनानी ने बताया कि आलू प्याज मंडी में सुबह 4 बजे से 9 बजे तक आसपास के गांव के किसान व्यापारी फुटकर सब्जी बेचने आते हैं लेकिन कई फुटकर व्यापारियों का सामान 9 बजे के बाद भी नहीं बिकने पर वे शेड खाली नहीं करते, इससे आलू प्याज लेकर आने वाले किसानों को परेशानी होती है और व्यापारियों का कारोबार प्रभावित होता है।

पिछले दिनों व्यापारियों ने मंडी सचिव के साथ हुई बैठक में इस मुद्दे को उठाया था और समस्या का निराकरण का आश्वासन मिला था परंतु समस्या का निराकरण नहीं होने पर आज व्यापारियों ने 1 घंटे तक दुकान नहीं खोली कामकाज नहीं किया जब आश्वासन मिल गया इसके बाद कामकाज किया गया। चेतावनी दी गई है कि सोमवार तक अगर समस्या का स्थाई समाधान नहीं निकल गया तो सब्जी मंडी को अनिश्चितकालीन बंद कर दिया जाएगा।

रोजाना 100 किसान व्यापारी फुटकर सब्जी बेचते

चमनगंज मंडी में स्थित सब्जी मंडी में रोजाना 100 से ज्यादा किसान व्यापारी फुटकर सब्जी बेचने आते हैं। सुबह 4 बजे से 9 बजे तक पर करते हैं और इसके बाद आलू प्याज मंडी में काम का शुरू होता है परंतु इन दोनों सब्जी ज्यादा आने की वजह से और दम नहीं मिलने की वजह से उठकर व्यापारियों की सब्जी नहीं बिक पाती है इस वजह से वह 12 बजे तक सब्जी बेचने के लिए मंडी में बैठे रहते हैं इसको लेकर आलू प्याज मंडी के किसान और व्यापारियों को आपत्ति और यही विवाद का कारण है।

इनका कहना

आलू प्याज मंडी और फुटकर सब्जी बेचने वालों के बीच समय को लेकर विवाद है दोनों पक्षों ने स्वयं पूर्व में समय तय किया था अब विवाद भी दोनों के बीच फिर हो रहा है समस्या के निराकरण का आश्वासन दिया गया है सोमवार तक व्यवस्था बना दी जाएगी – राजेंद्र सिसौदिया, सब्जी मंडी प्रांगण प्रभारी

Next Post

अ.प्रा.जीवाजी राव व्यायाम शाला द्वारा पद्मश्री डॉ. पुरोहित एवं शर्मा का सम्मान

Thu Feb 8 , 2024
उज्जैन, अग्निपथ। प्राचीन 107 वर्ष पुरानी अ.प्रा.जीवाजी राव व्यायाम के गुरुवर स्व.अन्ना विपट ने अपने जीवन को व्यायाम के प्रति समर्पित कर सैकड़ो विद्यार्थियों को तैयार कर व्यक्तित्व का निर्माण किया है। उक्त विचार पद्मश्री से सम्मानित डॉ.भगवती लाल राजपुरोहित ने उनकी पुण्यतिथि पर आयोजित स्मृति प्रसंग पर व्यक्त किये […]