वैश्य समाज ने थैलेसीमिया बच्चों के लिए खून दिया

जब-जब खून की कमी आएगी वैश्य समाज पूरी करेगा अग्रवाल ने कहा

उज्जैन, अग्निपथ। वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता एवं उज्जैन संभाग अध्यक्ष राजेश अग्रवाल के नेतृत्व में थैलसीमिया जैसी घातक बीमारी के लिए पीडि़त बच्चों के सहायतार्थ के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधिवत निपुण मांगलिक परिसर पर मुख्य अतिथि नीरज सिंह कलेक्टर, उज्जैन संभाग अध्यक्ष राजेश अग्रवाल महिला संभाग अध्यक्ष प्रगति मंगल ने विधिवत दीप प्रजनन के साथ शुरू किया।

कार्यक्रम संयोजक संजय अग्रवाल ने मुख्य अतिथि का साफा एवं मंत्र के साथ स्वागत किया गया, जिसमें जिसमें उज्जैन शहर के कैंसर जैसी घातक बीमारी थैली सिमिया के बच्चों के लिए रक्तदान किया गया, जिसमें वैश्य महासम्मेलन के सदस्यों ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया और करीब 50 यूनिट रक्तदान किया।

संस्था के संभागीय युवा अध्यक्ष, सुनील गुप्ता ने बताया कि वैश्य महासम्मेलन के संस्थापक आदरणीय नानाजी की स्मृति में वैश्य महासम्मेलन मध्य प्रदेश द्वारा प्रदेशभर के 52 जिलों में प्रतिवर्ष 8 फरवरी को रक्तदान शिविर प्रदेशभर के 52 जिले एवं 353 तहसीलों में आयोजन किया जाता है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है, मुझे यह जानकर बहुत खुशी हुई कि वैश्य महासम्मेलन कई वर्षों से थैलसीमिया पीडि़त बच्चों के लिए रक्तदान कर रहा है। इस कार्य में अन्य सामाजिक संस्थाओं को भी आगे आना चाहिए और रक्तदान महादान में अपना योगदान देना चाहिए।

इस मौके पर प्रमुख रूप से महिला संभाग प्रभारी मधु कोठारी, शहर अध्यक्ष अंबालाल महेश्वरी, कार्यकारी अध्यक्ष संजय अग्रवाल, शहर प्रभारी शिवकुमार विजयवर्गीय, संभागीय महामंत्री संजय शाह, प्रचार महामंत्री संजय सुगंधी, वरिष्ठ सदस्य सुनील गुप्ता, युवा प्रभारी कमल कोठारी, युवा उपाध्यक्ष वीरेंद्र गट्टानी, मीडिया प्रभारी महेश खंडेलवाल, शहर महामंत्री राजेश गुप्ता, ऋषि नगर ब्लॉक अध्यक्ष रवि शंकर गुप्ता, राजेश गर्ग, युवा अध्यक्ष मोनिका सेठी शहर अध्यक्ष, मोनिका जैन, गीता गुप्ता, अशोक गुप्ता, संजय सुगंधी, राकेश बजाज, मनीष बजाज, तिरुपति बजाज, राजश्री सुगंधी, श्रेया मंगल, भारती अग्रवाल, नीरज शुक्ला एवं अन्य पदाधिकारी एवं आजीवन सदस्य मौजूद थे। जानकारी शहर प्रभारी शिव कुमार विजयवर्गीय ने दी।

Next Post

विवाह समारोह से आभूषण-रूपये रखा बैग गायब

Fri Feb 9 , 2024
उज्जैन, अग्निपथ। विवाह समारोह से बीती रात मेहमानों की भीड़ के बीच दुल्हे की बहन का पर्स गायब हो गया। जिसमें आभूषण और 90 हजार रूपये नगद रखे हुए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है। नानाखेड़ा थाना पुलिस ने बताया कि महाकाल वाणिज्य केन्द्र में रहने […]
chori bag