ड्रायवर-क्लीनर के साथ एक युवक हिरासत में, केस दर्ज
उज्जैन, अग्निपथ। रेलवे डिपो रतलाम के लिये रवाना हुए डीजल टैंकर को बीच रास्ते में रोक ड्रायवर-क्लीनर चोरी को अंजाम दे रहे थे। मामले की जानकारी लगने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। तीन को हिरासत में लिया गया और चोरी की गई डीजल की तीन केन बरामद की गई। मामले में प्रकरण दर्ज किया है।
नानाखेड़ा थाना पुलिस ने बताया कि पंथपिपलई के आगे यथार्थ पेट्रोल पंप संचालक देवेश शर्मा अपने पंप की ओर जा रहे थे। उसी दौरान उन्हंोंने सडक़ किनारे डीजल टैंकर क्रमांक एमपी 41 एचए 0640 खड़ा देखा। जिसे हरी नेट से छुपा रखा था। उन्हे मामले में शंका हुई तो पेट्रोल पंप एसोसिएशन और नानाखेड़ा पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस पहुंची तो हरी नेट के पीछे टेंकर से डीजल चोरी कर केनों में भरा जा रहा था।
पुलिस ने ड्रायवर राकेश गुलेरिया, क्लीनर राकेश परिहार और छोटेलाल नामक युवक को हिरासत में लिया। तीनों से पूछताछ करने पर वह सही जवाब नहीं दे पाये। डीजल चोरी के आरोप में तीनों को हिरासत में लिया गया और चोरी किये डीजल की तीन केन बरामद कर थाने लाया गया। टेंकर मांगलिया पेट्रोल स्टेशन से रतलाम रेलवे डिपो के लिये रवाना किया गया था। मांगलिया स्टेशन के अधिकारियों को ड्रायवर-क्लीनर द्वारा डीजल चोरी की सूचना मिली तो वह नानाखेड़ा थाने पहुंचे, जहां मामले में प्रकरण दर्ज कराया गया है। पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है। संभावना है कि बड़ी डीजल चोरी की वारदातों का सुराग मिल सकता है।
पेट्रोल पंप एसोसिएशन के सचिव गोपाल माहेश्वरी ने बताया की चोरी की सूचना पर वह भी पंथपिपलाई पहुंचे थे। ड्राइवर-क्लीनर रास्ते में टेंकर खड़ा कर डीजल चोरी करते पाये गये। टैंकर पर डिजिटल लॉक होता है। इनकी जिओ ट्रेकिंग होती है। जिस पार्टी के यहाँ जाना है उसी पार्टी के यहां जिओ लॉकिंग को खोला जा सकता है। इसके बाद भी इन्होने उसका नकुचे को तोडा और लोहे की प्लेट को काटकर चोरी कर रहे थे। इस दौरान उसमे आग भी लग सकती थी।