उज्जैन, अग्निपथ। इंदौर रोड पर बुधवार-गुरूवार रात पेट्रोल पंप संचालक के साथ हुई 45 हजार की लूट में शामिल दूसरे बदमाश को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। वारदात के कुछ घंटों बाद पकड़ाया बदमाश शनिवार तक पुलिस रिमांड पर है।
नानाखेड़ा थाना के इंदौररोड पर ग्राम रामवासा के समीप बुधवार-गुरूवार रात यथार्थ पेट्रोल पंप के संचालक देवेश पिता भगवान लाल शर्मा और भानेज अभिषेक को स्कार्पियों कार में सवार होकर आये चार बदमाशों ने चाकू दिखाकर लूट लिया था। बदमाश 45 हजार रूपये नगद और मोबाइल लेकर भागे थे। देवेश अपनी कार से रात ढाई बजे घर ग्राम निनौरा लौट रहे थे। उन्होने बदमाशों की गाड़ी का पीछा करते हुए पुलिस को लोकेशन दी थी।
पुलिस ने नाकेबंदी कर बदमाशों की गाड़ी का पीछा किया था और मक्सीरोड से एक बदमाश महेश भीलाला को पकड़ लिया था। जो गाड़ी डिवायडर से टकराने पर निकल कर भागने का प्रयास कर रहा था। उसके तीन साथी गाड़ी छोडक़र भाग निकले थे। पूछताछ के बाद बदमाश महेश भीलाला ने वारदात चेतन चावरे निवासी दुपाड़ा शाजापुर और 2 अन्य के साथ करना कबूल किया था। पुलिस गुरूवार सुबह दुपाड़ा रवाना हो गई थी। जहां से चेतन को भी हिरासत में ले लिया गया है।
टीआई कमल निगवाल ने बताया कि 2 अन्य बदमाशों की तलाश में एक टीम शाजापुर में है। जल्द दोनों को भी गिर तार कर लिया जाएगा। सबसे पहले गिर त में आये महेश को शनिवार तक के लिये रिमांड पर लिया गया है। चेतन को भी न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। बदमाशों की गाड़ी बरामद की ली गई थी। दोनों से लूट की कुछ राशि बरामद हुई है। शेष राशि फरार बदमाशों के गिरफ्त में आने पर बरामद की जाएगी। टीआई के अनुसार गिरफ्त में आये बदमाश शाजापुर के हिस्ट्रीशिटर बदमाश है। जिनके खिलाफ अब तक 25 से अधिक मामले दर्ज होना सामने आ चुके है।
आरटीओ ने चालानी कार्रवाई कर वसूले 24 हजार
उज्जैन, अग्निपथ। कलेक्टर के निर्देश पर शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिये आरटीओ उडऩदस्ता उज्जैन द्वारा शहर के देवास गेट रेलवे स्टेशन, हरिफाटक चौराहा, चारधाम चौराहा और चामुंडा चौराहा पर वाहन चैकिंग कार्य की गई जिसमें कुल 23 वाहन चैक किये गये। 2 बसों पर चालानी कार्रवाई करते हुए कर 20 हजार का राजस्व वसूल किया व एक बस बिना परमिट और परमिट के, वाहनों पर निर्धारित एमएसआरपी (नंबर प्लेट) न होने पर चालानी कार्यवाही की गई इस प्रकार कुल 24 हजार का राजस्व वसूल किया गया।