विवाह समारोह से आभूषण-रूपये रखा बैग गायब

chori bag

उज्जैन, अग्निपथ। विवाह समारोह से बीती रात मेहमानों की भीड़ के बीच दुल्हे की बहन का पर्स गायब हो गया। जिसमें आभूषण और 90 हजार रूपये नगद रखे हुए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

नानाखेड़ा थाना पुलिस ने बताया कि महाकाल वाणिज्य केन्द्र में रहने वाले श्रीकृष्ण पिता अ बालाल निगम (67) ने शिकायत दर्ज कराई कि गुरूवार शाम पुत्र का विवाह समारोह इंदौररोड कान्हा वाटिका में आयोजित किया गया था। रात 11.30 बजे के लगभग मेहमानों की बिदाई चल रही थी। उसी दौरान बेटी के पास रखा पर्स गायब हो गया। कुछ देर बाद पता चला तो पर्स की तलाश शुरू की गई, लेकिन नहीं मिला।

पर्स में 90 हजार रूपये नगद, सोने का मंगलसूत्र, अंगूठी और अन्य आभूषण रखे थे। वाटिका में लगे कैमरे और वीडियो रिकार्डिंग देखने पर एक बालक पर्स लेकर जाता दिखाई दिया है। पुलिस के अनुसार मामले में चोरी का प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है। कान्हा वाटिका के बाहर मार्ग पर लगे कैमरों के फुटेज भी देखे जा रहे है।

गौरतलब हो कि विवाह समारोह के दौरान पूर्व में भी ऐसी वारदात होना सामने आ चुका है। लेकिन पुलिस अब तक वारदात करने वालों को नहीं पकड़ पाई है। हर वारदात के बाद नाबालिग होना सामने आये है। जिनके साथी समारोह स्थल के बाहर खड़े रहते है।

पुलिस को आशंका है कि इस तरह की वारदात में सांसी, कढिय़ा गैंग के नाबालिग शामिल है। जो वारदात के लिये बाहर से आते है और माल हाथ लगते ही निकल जाते है। जिनकी तलाश के लिये एक टीम लगाई गई है।

Next Post

स्पॉट निरीक्षण के बाद-जिला अस्पताल में एमआरआई मशीन लगने में लगेंगे सालों

Fri Feb 9 , 2024
ढाई माह बीते, अभी तक एक इंच कार्य भी नहीं हुआ उज्जैन, अग्निपथ। जिला अस्पताल में एमआरआई मशीन लगाने की कवायद नवम्बर-2023 को शुरू कर दी गई थी। इसके लिये स्पॉट सिलेक्शन करने के लिये तकनीशियनों की टीम भी जिला अस्पताल पहुंची थी। इसके बाद लगता है कि इस मामले […]