निगम ने मंदिर क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की

उज्जैन, अग्निपथ। निगम आयुक्त आशीष पाठक के निर्देशानुसार शहर की यातायात व्यवस्था का सुचारू बनाए रखने के लिए व्यावसायिक एवं धार्मिक स्थलों के आस-पास से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही निगम अमले द्वारा की जा रही है।

शुक्रवार को नगर निगम अतिक्रमण रिमूवल गैंग द्वारा महाकाल मंदिर, हरसिद्धी चौराहा, चार धाम मंदिर, काल भैरव मंदिर के आस-पास के क्षेत्रों से सडक़ों पर अवैध रूप से स्टॉल लगाकर व्यवसाय करने वाले एवं दुकानों के बाहर तक टीन शेड, कुर्सी, टेबल लगाकर अतिक्रमण करने वाले पर कार्यवाही की गई। कार्यवाही से पूर्व निगम अमले द्वारा मुनादी करते हुए व्यवसाईयों को स्वयं सडक़ तक फैलारखी व्यवसाईक सामग्री हटाने की अपील की गई। मुनादी के बाद भी जिन व्यवसाईयों द्वारा स्वयं अतिक्रमण नही हटाया गया उनके विरूद्ध कार्यवाही करते हुए सामग्री जप्त की गई।

झोन 1 एवं 2 में आयोजित हुए शिविर

उज्जैन, अग्निपथ। विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत नगर पालिक निगम द्वारा शासन की लोक कल्याणकारी योजनाओं से नागरिकों को अवगत कराने एवं लाभार्थियों से संवाद करने के उद्देश्य से झोन कार्यालय में शिविर आयोजित किए जा रहे है गुरुवार को झोन क्रमांक 1 एवं 2 में शिविर आयोजित हुए।

शिविर में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वनिधी योजना, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, संबल योजना, आयुष्मान भारत योजना के साथ ही अन्य हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी से नागरिकों को अवगत कराया गया एवं लाभान्वित हितग्राहियों से संवाद किया गया साथ ही शिविर में आने वाले नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों द्वारा महिला सुरक्षा के साथ ही अन्य विषयों पर जानकारी दी गई। शिविर में पार्षद गब्बर भाटी, सहायक आयुक्त श्रीमती पूजा गोयल, निगम अधिकारी, कर्मचारी, पुलिस विभाग के अधिकारी, गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Next Post

कलेक्टर ने कृषि विभाग के कार्यालय का निरीक्षण किया, रिकॉर्ड अपडेट नहीं मिले 

Fri Feb 9 , 2024
उज्जैन, अग्निपथ। किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग कार्यालय का कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने शुक्रवार को दोपहर में आकस्मिक निरीक्षण किया। स्थापना शाखा के निरीक्षण के दौरान फाईलें अपडेट नहीं मिले। कलेक्टर ने कृषि विभाग की स्थापना शाखा तथा तकनीकी शाखा का आकस्मिक निरीक्षण किया। फाईलें अपडेट न होने […]