नगर निगम का अमला आए दिन प्रेस विज्ञप्तियों में शहर के कई हिस्सों से अतिक्रमण हटाने का लंबा-चौड़ा दावा करता है। बड़ी-बड़ी कार्रवाई और जुर्माने का बखान किया जाता है, लेकिन शर्मनाक पहलू यह है कि नगर निगम के सामने ही अतिक्रमण तेजी से फैल रहा है और यहां कभी कार्रवाई नहीं होती।
नगर निगम कार्यालय आगर रोड पर मौजूद है। यह रोड सिंहस्थ के समय चौड़ा किया गया था, ताकि आवागमन में सुविधा हो सके। यहां सडक़ के दोनों ओर फुटपाथ भी है। लेकिन इस रोड पर देवास गेट से लेकर आगर रोड नाका तक अतिक्रमण की भरमार है। फुटपाथ के साथ ही सडक़ का करीब 15-20 फीट का हिस्सा सडक़ पर व्यापार करने वालों के कब्जे में है। वाहनों के आवागमन के लिए आधी रोड भी नहीं मिलती।
इन दिनों इस रोड पर टाटा कंपनी की खुदाई भी चल रही है, इस कारण सडक़ और संकरी बची है। ऐसे में भी यहां सडक़ पर कब्जा कर व्यापार कर रहे लोग अपनी ठेला या दुकान हटाने या फुटपाथ की ओर पीछे करने के मूड में नहीं दिखते। नगर निगम का अमला भी इन्हें अनदेखी कर रहा है। नगर निगम को मुंह के सामने चल रही इस अव्यवस्था पर ध्यान देना होगा, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता है।