कंस्ट्रक्शन कंपनियों में इन्वेस्ट का झांसा देकर की 33 लाख की धोखाधड़ी

किराये से रहने वाले दंपति पर केस दर्ज, तलाश में लगी पुलिस

 उज्जैन, अग्निपथ। तीन लोगों को कंस्ट्रक्शन कंपनियों के साथ होल सेल मार्केट में इवेंस्ट करने का झांसा देकर दंपति ने 33  लाख रूपये से अधिक हड़प लिये। मामला पुलिस तक पहुंचने पर जांच शुरू की गई और दंपति के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया गया।

नीलंगा थाना पुलिस ने बताया कि तिरूपति डायमंड कॉलोनी में किराये से रहने वाले दंपति मनीष भाटिया और लीला भाटिया ने 10 माह पहले कालोनी में आसपास के लोगों को कंस्ट्रक्शन कंपनियों और इंदौर किराना होलसेल मार्केट में इन्वेस्ट कर चार से पांच गुना मुनाफा कमाने का लालच देकर लाखों रूपये एकत्रित कर लिये थे।

उन्होने शैलेंद्र मांडलिक से 13 लाख 50 हजार, राकेश वाजपेयी से 12 लाख 80 हजार और रवि पांचाल से 6 लाख 80 हजार रूपये ले लिये। कुछ माह पहले तीनों ने मुनाफा मांगा तो चैक थमा दिये, उसके बाद दोनों रातों-रात मकान पर ताला लगाकर गायब हो गये। चैक मिलने पर खाते में जमा किया तो पता चला कि जिस खाते का चैक है उसमें पैसे नहीं है।

दंपति से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन दोनों के मोबाइल स्वीच ऑफ होना सामने आये। तलाश करने पर नहीं मिले तो लाखों रूपये गंवा चुके तीनों लोगों ने नीलगंगा थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस के अनुसार दोनों का मूल पता अब्दालपुरा में होने की जानकारी सामने आई है थी लेकिन दोनों वहां भी नहीं मिले है।

सहकारी साख संस्था ने किया लाखों का गबन

महाकाल पुलिस ने मिल्कीपुरा क्षेत्र में रहने वाली आसमां बी पति बशीर खान की शिकायत पर गुदरी बाजार में संचालित होने वाली न्यू अवंतिका सहकारी साख संस्था के कर्ताधर्ताओं के खिलाफ अमानत में खयानत का प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस के अनुसा आसमां बी ने शिकायत दर्ज कराई है।

सहकारी साख संस्था में वर्ष 2016 में 500 रूपये जमा कर खाता खुलवाया था। बाद में संस्था अध्यक्ष आदिल खान, उपाध्यक्ष अंजुम बी और कर्मचारी मोह मद शाकीर के कहने पर 6 लाख से अधिक की एफडी कराई। अध्यक्ष आदिल खान ने अधिक ब्याज मिलने का लालच दिया था। एफडी की समयावधि पूरी होने पर 2 माह बाद पैसे मिलने की बात कहीं और बाद में संस्था बंद कर दी।

संस्था में कई लोगों ने खाते खुलवाएं थे। उन्होने पैसे लौटाने का दबाव बनाया तो मोह मद शाकीर ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी। अध्यक्ष और उपाध्यक्ष लापता है। पुलिस के अनुसार संस्था में खाता खुलवाने वाले कुछ ओर लोग शिकायत लेकर आये थे। मामले में अमानत में खयानत का प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है।

Next Post

मजदूर के मदद से लिये पुलिस ने एकत्रित किये 1.75 लाख

Tue Feb 13 , 2024
उज्जैन, अग्निपथ। मजदूर की तबीयत बिगडऩे पर उसकी पत्नी ने टीआई की गाड़ी को रोक लिया। टीआई मजदूर को अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां सिर की नस फटना सामने आया। मजदूर की परिस्थिति को देख टीआई ने मदद की। स्टॉफ को पता चला तो उन्होने भी इलाज के लिये पैसे एकत्रित […]