जहर खाने के बाद बहन को किया वीडियो कॉल

उपचार के दौरान अस्पताल में हुई युवक की मौत

उज्जैन, अग्निपथ। घर से निकले युवक ने पानबिहार पहुंचकर जहर खा लिया। हालत बिगडऩे पर उसने बहन को वीडियो कॉल किया और बताया। परिजन उसे पानबिहार से उज्जैन लेकर पहुंचे। जहां निजी अस्पताल में उसकी मौत हो गई।

चिमनगंज थाना पुलिस ने बताया कि ग्राम किटिया महिदपुर का रहने वाला गोविंद पिता मोरसिंह चौहान (28) वर्ष बीती शाम पानबिहार पहुंचा था। जहां से उसने अपनी बहन को वीडियो कॉल किया और बताया कि जहर खा लिया था। परिजन उसकी बात सुनकर पानबिहार पहुंचे। जहां गांव के मार्ग पर गोविंद दिखाई दिया। उसकी हालत काफी बिगड़ गई थी।

उपचार के लिये उज्जैन निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने भर्ती किया, लेकिन कुछ घंटे बाद रात में मौत हो गई। सूचना मिलने पर शव को जिला अस्पताल लाया गया और मंगलवार सुबह मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया गया। परिजनों का कहना था कि सबकुछ ठीक था, गोविंद कुछ देर में आने का बोलकर निकला था।

उसकी एक बहन और एक भाई है। परिवार संपन्न है, कोई परेशानी नहीं थी। पुलिस के अनुसार मृतक का मोबाइल जप्त कर जांच में लिया गया है। फिलहाल जहर खाकर आत्महत्या करने का कारण सामने नहीं आ पाया है।

Next Post

महिला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा मौत का राज

Tue Feb 13 , 2024
पति से पूछताछ, दोनों के बीच हुआ था विवाद उज्जैन, अग्निपथ। बिलोटीपुरा में मृत मिली महिला की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। मंगलवार को पोस्टमार्टम कराया गया। जिसकी रिपोर्ट आने पर मौत का कारण सामने आ पायेगा। पुलिस ने पति को पूछताछ के लिये थाने पर बैठाया […]