पति से पूछताछ, दोनों के बीच हुआ था विवाद
उज्जैन, अग्निपथ। बिलोटीपुरा में मृत मिली महिला की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। मंगलवार को पोस्टमार्टम कराया गया। जिसकी रिपोर्ट आने पर मौत का कारण सामने आ पायेगा। पुलिस ने पति को पूछताछ के लिये थाने पर बैठाया है।
जीवाजीगंज थाने के एसआई वेदप्रकाश साहू ने बताया कि सोमवार देर शाम बिलोटीपुरा में रहने वाली मोना पति दीपक की लाश उसके घर से मिली थी। वह किराये से रहती थी। कुछ लोगों ने दोनों के बीच विवाद की सूचना दी थी। प्रथमदृष्टता मामला हत्या का प्रतीत हुआ, लेकिन मृतक मोना के शरीर पर चोंट के निशान सामने नहीं आये। गला दबाने की आशंका सामने आई, लेकिन ऐसा को निशान भी नहीं मिला।
मामले में मर्ग कायम कर शव जिला अस्पताल पहुंचाया गया। मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम कराया गया। महिला भी शराब पीने की आदी होना सामने आई। डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम बिसरा जांच के लिये भेजा है। रिपोर्ट आने पर मौत का कारण सामने आयेगा। फिलहाल अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता। संदेह के आधार पर पति को थाने पर बैठाया गया है। वह भी शराब पीने का आदी है।
पहले पति से अलग हुई थी मोना
मामले में सीएसपी सुमित अग्रवाल का कहना था कि जांच के दौरान सामने आया कि मोना की पहले शादी हो चुकी थी। पति से अलग हो गई थी। उसकी दो छोटी बेटियां है। दीपक और मोना ने कुछ दिनों पहले ही बिलोटीपुरा में किराये का मकान पर लिया था। कुछ सालों से दोनों बच्चियों के साथ सडक़ पर जीवन यापन कर रहे थे।
मोना के परिजनों के शांतिनगर में रहने की जानकारी सामने आई थी। रात में दोनों बच्चियों की मौसी बिलोटीपुरा पहुंची थी। जो बच्चियों को साथ लेकर गई है। मोना के परिजनों का कहना था कि लंबे समय से परिवार से अलग थी।