उज्जैन, अग्निपथ। बिलोटीपुरा में किराये के मकान में मृत मिली महिला की बुधवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गई। मारपीट में अंदरूनी चोंट लगने से महिला की मौत होना सामने आया है। घटनाक्रम के बाद पति से विवाद होना सामने आया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर हत्या का प्रकरण दर्ज कर पति को गिर तार कर लिया गया है।
जीवाजीगंज थाना पुलिस ने बताया कि सोमवार को बिलोटीपुरा में किराये से रहने वाली मोना पति दीपक जाटवा (24) की लाश बरामद की गई थी। मृतिका की दो मासूम बच्चियां घर के बाहर बैठी थी। वहीं पति शराब के नशे में मिला था। बड़ी बेटी नंदनी ने बताया था कि पापा ने मारपीट की थी। पुलिस ने पति को हिरासत में ले लिया था। लेकिन मृतिका के शरीर पर चोंट के निशान नहीं होने पर संदेह बना हुआ था।
मृतिका भी शराब का सेवन करती थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर मंगलवार को पोस्टमार्टम कराया था। बुधवार को पीएम रिपोर्ट मिलने पर सामने आया कि मृतिका के साथ मारपीट हुई थी, जिसके चलते अंदरूनी चोंट लगी थी और गर्दन के पीछे की हड्डी टूटने से उसकी जान गई है। पुलिस ने मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज कर पति को गिर तार कर लिया है। जिसे गुरूवार को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जाएगा।
गौरतलब हो कि घटना के बाद पुलिस जांच में सामने आया था कि मोना पांच सालों से दीपक के साथ लिव इन में रह रही थी। उसने अपने पति को छोड़ दिया था। पहले पति से ही उसकी दो बेटियां है। मोना की मौत होने और दीपक के पुलिस गिर त में होने पर दोनों मासूम बच्चियों को मोना के परिजन अपने साथ लेकर गये है।