तुलसी विवाह के बाद दर्जी समाज के 15 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे

उज्जैन, अग्निपथ। श्री दामोदरवंशीय जूना गुजराती दर्जी समाज धार्मिक पारमार्थिक न्यास उज्जैन के तत्वावधान में वर्षों की परंपरानुसार बसंती पंचमी पर्व के उपलक्ष्य में सतत 42वें वर्ष सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन चिमनगंज मण्डी प्रांगण, उज्जैन पर सम्पन्न हुआ जिसमें तुलसी सालिगराम विवाह उपरांत जिसमें 15 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे।

अध्यक्ष जानकीलाल परमार, सचिव कैलाशनारायण परमार के अनुसार 14 फरवरी श्री टेकचंदजी महाराज ट्रस्ट कड़छा के अध्यक्ष मोहनलाल चौहान, अनाज तिलहन व्यवसायी संघ उज्जैन के अध्यक्ष जितेन्द्र अग्रवाल, सचिव हजारीलाल मालवीय के आतिथ्य में हुए सम्मेलन में 15 नवदम्पत्तियों को न्यास की ओर से उपहार सामग्री बतौर – रेफ्रिजरेटर, वाशिंग मशीन, गोदरेल अलमारी, पलंग पेटी, सीलिंग फेन, 5 चांदी के जेवर, 21 बर्तन भेंट किये गये। इसके अतिरिक्त समाजजनों ने भी अपनी अपनी ओर से नवदम्पत्तियों को अलग अलग उपहार सामग्री भेंट की।

मीणा क्षत्रिय समाज के 26वें सामूहिक विवाह सम्मेलन में 5 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे

मीणा क्षत्रिय समाज, जिला उज्जैन के तत्वावधान में सामूहिक विवाह समिति द्वारा 26वां सामूहिक विवाह सम्मेलन श्री राम मंदिर, मीणा समाज धर्मशाला अंकपात मार्ग काजीपुरा पर आयोजित किया गया। जिसमें 5 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। समाजजन ने वर-वधु को नवदांपत्य जीवन के लिए शुभकामनाए प्रेषित की और सभी जोड़ो को आशीष प्रदान किया।

Next Post

मन्दाकिनी ताल और कुसुम ताल का हुआ लोकार्पण

Wed Feb 14 , 2024
विश्वविद्यालय परिसर में बने दोनो तालाबों से तकरीबन 45 लाख लीटर वर्षा जल एक बार में संग्रहित होगा उज्जैन, अग्निपथ। विक्रम विश्वविद्यालय परिसर में रेवाखण्ड फाउंडेशन उज्जैन द्वारा निर्मित दो तालाबों का लोकार्पण 14 फरवरी को सांसद अनिल फिरोजिया के करकमलों द्वारा किया गया। दोनों तालाबों को रेवाखंड फाउंडेशन के […]